Kalicharan Support on the Road : कालीचरण महाराज के समर्थन में हिंदूवादियों का प्रदर्शन

769

 

Indore : कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा देशभर में विरोध किया जा रहा है। इस कड़ी में कालीचरण समर्थकों (Kalicharan Supporters) ने इंदौर के रीगल तिराहे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन (Bhupesh Baghel’s Effigy Burnt) किया। उन्होंने मांग की कि कालीचरण पर लगाए गया देशद्रोह का मुकदमा वापस लिया जाए। उज्जैन में भी हिंदूवादी संगठन ने कालीचरण के समर्थन में प्रदर्शन किया।

इंदौर में तथाकथित संत कालीचरण महाराज को लेकर जहां एक और राजनीति गर्म आ रही है, तो वहीं दूसरी और कई संगठन कालीचरण की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देशभर में उनके समर्थक भी खुलकर सामने आ रहे है। इसी के चलते इंदौर में जय हिन्दू राष्ट्र द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया और भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिंदू महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर रीगल तिराहे पर प्रदर्शन किया। जय हिन्दू राष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि संत कालीचरण पर लगाया गया राष्ट्रद्रोह का मुकदमा वापस लिया जाए और उन्हें शीघ्र रिहा किया जाए। साथ ही उन्होंने कालीचरण महाराज के कथन का पूर्ण समर्थन कर भी विरोध प्रदर्शित किया।