Kalki 2898 AD : अमिताभ और प्रभास की ‘कल्कि’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, रजनीकांत ने भी तारीफ की!

रजनीकांत ने कहा 'ये फ़िल्म भारतीय सिनेमा को अलग स्तर पर ले जाएगी!' 

747

Kalki 2898 AD : अमिताभ और प्रभास की ‘कल्कि’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, रजनीकांत ने भी तारीफ की!

Mumbai : अभिनेता प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की तारीफ हो रही है। खुद साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने फ़िल्म की तारीफ की।

अमिताभ, प्रभास और दीपिका की इस फिल्म को देखने के लिए पहले दिन ही दर्शकों का हुजुम उमड़ पड़ा था। फिल्म को लेकर जनता का रिएक्शन भी सामने आने लगा। फिल्मी हस्तियों हों या समीक्षक सभी ने फिल्म की जमकर सराहना की और अब रजनीकांत ने भी की। उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को अलग स्तर पर ले जाएगी।

 

बडे बजट की बड़ी फिल्म

600 करोड़ के मेगाबजट में बनी और पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ व मलयालम में रिलीज हुई नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर वही कमाल कर रही है, जिसकी मेकर्स, क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स को उम्मीद की थी। प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है। पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की। दूसरे दिन इसकी रफ्तार भले ही थोड़ी-सी कम हुई हो। लेकिन तीसरे दिन इसे वीकेंड का फायदा मिला और अच्छा कलेक्शन किया।

Kalki 2898 AD ने पहले दिन देशभर में सभी भाषाओं में कुल 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया। सबसे ज्यादा बुकिंग तेलुगू भाषा (65.8 करोड़) में हुई। हिंदी में इसने 22.5 करोड़ कमाए, जोकि पिछली रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में कई गुना बेहतर है। दूसरे दिन प्रभास की फिल्म की कमाई में -39.56% की गिरावट दर्ज हुई। इसने पहले दिन की तुलना में शुक्रवार को 57.6 करोड़ कमाए। यानी सीधे लगभग 30 करोड़ का घाटा हुआ। हिंदी में ये आंकड़ा 23 करोड़ रहा।

इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 57.6 करोड़ की कमाई कर ली है। जहां इस फिल्म का कलेक्शन सबसे अधिक तेलुगू में है वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर हिन्दी भाषा में कमाई हुई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक करीब 149.3 करोड़ की कमाई कर डाली है।

IMG 20240630 WA0074

फ़िल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 

‘कल्कि 2898 एडी’ की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी

इस फिल्म ने तेलुगू में अब तक 91.45 करोड़, हिन्दी में 45 करोड़, तमिल में 8 करोड़, कन्नड़ में 65 लाख और मलयालम में 4.2 करोड़ की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

 

रजनीकांत ने तारीफ की

रजनीकांत ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर फिल्म की टीम के लिए एक नोट लिखा। एक्टर ने लिखा ‘उन्होंने यह फिल्म देखी है। वाह! क्या शानदार फिल्म है। निर्देशक नाग अश्विन ने भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। मेरे प्यार दोस्त अश्विनी दत्त, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और ‘कल्कि 2898 एडी’ की टीम को हार्दिक बधाई। पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है। गॉड ब्लेस।’

IMG 20240630 WA0072

अमिताभ की भूमिका की तारीफ

‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, पिक्चराईजेशन, डायलॉग और खास तौर पर प्रभास और अमिताभ की फाइट वाला सीन लोगों का दिल जीत रहा है। इस फिल्म की पहले ही एसएस राजामौली, यश, विजय देवरकोंडा, ऋषभ शेट्टी, नागार्जुन, संदीप रेड्डी वांगा और कई अन्य तारीफ कर चुके हैं।

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जो भगवान विष्णु के 10वें अवतार ‘कल्कि’ की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सबसे ज़्यादा कमाई कलेक्शन तेलुगु में किया है। फिल्म ने तेलुगु में 126.9 करोड़ कमाए। जबकि, हिंदी में 72.5 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पहले दिन ‘कल्कि’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 191 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।