14 साल पहले घर से हुआ गुम, अपने परिवार के पास पहुंचा झाबुआ का कालू सिंह
झाबुआ से कमलेश नाहर की खास रिपोर्ट
झाबुआ: जिले का एक युवक 14 वर्षो तक परिवार से दूर रहने के बाद समाजसेवियों की सहायता से अपने परिवार तक पहुंच गया।
कालू उर्फ़ कालिया उम्र लगभग 23 वर्ष, निवासी – जुलवनिया बड़ा, तहसील – थांदला, जिला – झाबुआ जो कि मई 2009 से घर से लापता था जब , घरवालों ने अथक प्रयास करने के उपरांत कही भी पता नहीं चलने पर थक हारकर उसका क्रियाकर्म तक कर दिया था एवं प्रभु इच्छा समझ उसे मृत समझ लिया था। कालू जो कि मानसिक चिकित्सालय तेजपुर आसाम मे भर्ती था, तेजपुर मेंटल हॉस्पिटल में बात करते समय हमारे सक्रिय जागरूक समाजसेवी जितेंद्र सुमन को पता चल की मध्यप्रदेश का एक लड़का काफी सालो से वहाँ भर्ती हे, अभी तक उसके घर का पता नही निकल पा रहा, जितेंद्र सुमन और उनके महाकाल संस्था के साथियों एवं झाबुआ के समाजसेवी नीरज की जी तोड़ कोशिशों और परिश्रम के कारण उसके परिवार का पता लगा। पता लगने के उपरांत आज ठीक 14 वर्षो बाद वो अपने घर पहुंचा जहा रेलवे स्टेशन पर नीरज जी और नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा कालू और उसके परिवार का स्वागत किया गया।।
अकसर हम अपने आस पास दिखाई देने वाले मानसिक बीमारों को इग्नोर कर देते हे। अगर हम थोड़ा भी प्रयास करे तो शायद कालू जैसे कई बिछड़े लोगो को अपने घर से मिलवा सकते है।
*कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं*
कालुसिंह वसुनिया निवासी बड़ा जुलवानिया तहसील थांदला जो विगत 14 वर्ष से घर से लापता था l
बात है मई 2009 की
जब कालुसिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ जाने से उसे रानापुर (जिला झाबुआ) के एक अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया था। इलाज के दौरान वह भाग गया था । घरवालों द्वारा ढूंढने के काफी प्रयास किए गए परंतु यह शख्स नहीं मिला।4-5 साल बीत गए घरवालों को मिलने की उम्मीदें कम हो गई l
फिर एक दिन घरवालों को पता चलता है की कल्याणपुरा क्षेत्र में किसी विक्षिप्त का शव मिला है।उसका अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा कर दिया गया।उस क्षेत्र के लोगों द्वारा बताए गए कुछ पहचान से घरवालों को लगा शायद यह उनका बेटा था और वह अब दुनिया में नहीं है।
उसी शव को संभवतः उनका बेटा मानकर मृत्यु के बाद की जाने वाली सभी रस्में घरवालों द्वारा कर दी गई,
परिवार कालूसिंह को भूल चुका था, किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वह वापस आएगा। सर्फ और सिर्फ उसकी मां ही थी जो बार बार यही कहती थी की मेरा बेटा आएगा….मेरा बेटा आएगा…..।लोग कहते थे ये औरत बेटे के गम में पागल हो गई है ।लेकिन कहते है न की मां की जान उसके बच्चों में बसती है, भगवान ने भी शायद सुन ली उस मां की दुआ…..l
2023 की शुरुआत में एक दिन सोशल मीडिया एवं बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय इंदौर में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर जितेंद्र सुमन तथा नीरज श्रीवास्तव(सामाजिक कार्यकर्ता, मेघनगर झाबुआ) के माध्यम से घरवालों को पता चलता है की कालुसिंह जिंदा है ।वह असम के किसी मानसिक चिकित्सालय में भर्ती है।पहले तो परिवार वालों को यकीन नहीं होता है, फिर उसकी फोटो भेजी जाती है, वीडियो कॉल के जरिए उससे बात की जाती है फिर उन्हें यकीन होता है lपरिवार वाले सब खुश हो जाते है, बातें चलती है मानो चमत्कार हो गया हो, फिर घरवाले उनको असम लेने जाते है।कालुसिंह कुछ लोगों को पहचान लेता है। कुछ परिवार के सदस्यों को नहीं पहचान पाता है l
4 मई 2023 को कालुसिंह अपने घर आ गया।
14 वर्ष बाद जब मां को उसका बेटा मिल जाता है, उसे पाकर वो खुशी के आंसू रोती है मां बेटे का यह प्यार देखकर वहां मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों के आंखो में भी आंसू आ जाते है l
कालुसिंह से मिलने उसका पूरा परिवार इकट्ठा हो जाता है और उसे देखकर सब यही बोल रहे होते है की यह तो चमत्कार हो गया l
कालुसिंह की घर वापसी में नीरज श्रीवास्तव मेघनगर, जितेंद्र सुमन इंदौर का सराहनीय योगदान रहा परिवारजन ने उनका धन्यवाद किया l