Kamal Haasan Will go to Rajya Sabha : डीएमके के कोटे में कमल हासन को राज्यसभा में जाने का मौका, पर अभी संशय बरकरार!

613

Kamal Haasan Will go to Rajya Sabha : डीएमके के कोटे में कमल हासन को राज्यसभा में जाने का मौका, पर अभी संशय बरकरार!

कमल हासन की पार्टी को DMK से समझौते के तहत राज्यसभा की एक सीट दी गई!

Chennai : तमिलनाडु के सत्ताधारी राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) ने अगले राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके तहत सलमा, एडवोकेट पी विल्सन और एसआर शिवलिंगम को राज्यसभा चुनाव के लिए दावेदार बनाया गया है। समझौते के तहत एक सीट कमल हासन की पार्टी ‘मक्कल निधि मैयम’ को आवंटित की गई। देखना होगा कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन खुद राज्यसभा जाते हैं या फिर अपनी पार्टी से किसी और को मौका देते हैं।

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में ‘मक्कल निधि मैयम’ के औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद कमल हासन को या तो एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने या चुनाव के बाद राज्यसभा की सीट का विकल्प दिया गया था। लेकिन, 70 साल के कमल हासन ने लोकसभा चुनाव लड़ने से तब इंकार कर दिया था।

तमिलनाडु विधानसभा का संख्या बल

तमिलनाडु विधानसभा में मौजूदा संख्या बल के मुताबिक, डीएमके के 134 विधायक हैं। पार्टी को 6 राज्यसभा सीटों में से चार मिलने की उम्मीद है। शेष दो सीटें एआईएडीएमके के पास जाने की संभावना है, जिसने फिर से भाजपा से हाथ मिलाया।

राज्यसभा के लिए मतदान 19 जून को होगा, उसी शाम को मतगणना की जाएगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने आठ राज्यसभा (उच्च सदन) सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की तारीख का एलान कर दिया था। असम के 2 और तमिलनाडु के 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने की वजह से चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी। मतदान 19 जून को होगा, उसी शाम को मतगणना की जाएगी। द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी।

तमिलनाडु के 6 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा

असम से बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (भाजपा) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। इसी तरह तमिलनाडु के 6 सदस्यों अंबुमणि रामदास (पीएमके), एन चंद्रशेखरन (एआईएडीएमके), एम. शानमुगम (डीएमके), पी विल्सन (डीएमके) और वाइको (एमडीएमके) का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

राज्यसभा चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें

अधिसूचना जारी होने की तारीख – 2 जून 2025
नामांकन की अंतिम तिथि – 9 जून 2025
नामांकन की जांच – 10 जून 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि – 12 जून 2025
मतदान की तारीख – 19 जून 2025
मतगणना – 19 जून 2025, शाम 5 बजे
प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि – 23 जून 2025