कमलनाथ ने डिंडोरी में प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने पर राष्ट्रीय महिला आयोग से की जांच की मांग
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने डिंडोरी में 22 अप्रेल को हुए मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम के पहले महिलाओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
नाथ ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि मेडिकल टेस्ट के नाम पर कराए गए प्रेग्नेंसी टेस्ट से महिलाओं की निजता और मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है। जिन्होंने विवाह का सपना देखा था, उन बेटियों के साथ सरकारी अफसरों का ऐसा व्यवहार उनकी अंतरात्मा पर हमला है।
नाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को लिखे पत्र में इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।