अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने कमलनाथ, दिग्विजय, जीतू दिल्ली में, अब 21 मार्च को CEC की बैठक

609

अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने कमलनाथ, दिग्विजय, जीतू दिल्ली में, अब 21 मार्च को CEC की बैठक

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए बची हुई 18 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लेकर कांग्रेस की 21 मार्च को दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। केंद्रीय चुनाव समिति में इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अब अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इस बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,जीतू पटवारी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

21 मार्च की बैठक के होने से पहले दिल्ली में इन 18 सीटों पर टिकट को लेकर दिग्गज नेता अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के प्रयास में लग गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक से पहले कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी की अलग-अलग केंद्रीय नेताओं से मुलाकात हो सकती है। जिस पर सभी 18 सीटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी में आए सिंगल नाम पर चर्चा किए जाने की संभावना है। इन नेताओं से हुई चर्चा को भी केंद्रीय चुनाव समिति में रखा जाएगा। इन सभी नेताओं की प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात संभव है।

इन सीटों पर होना है उम्मीदवार का चयन
मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, दमोह, रीवा, सिंगरौली, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, होशंगबाद, भोपाल, विदिशा, उज्जैन, राजगढ़, खंडवा, इंदौर, झाबुआ सीटों पर उम्मीदवार का चयन किया जाना है। वहीं खजुराहो सीट कांग्रेस ने गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है।

इन सीटों पर हो चुके हैं उम्मीदवार घोषित
भिंड फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ पंकज अहिरवार, सतना सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी कमलेश्वर पटेल, मंडला ओमकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा नकुलनाथ, बैतूल रामू टेकाम, देवास राजेंद्र मालवीय, खरगौन पोरलाल खरते, धार राधेश्याम मुवेल को ही अभी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।