कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को दिए संकेत, टिकट में नहीं चलेगी मनमर्जी

कहा- इस बार टिकट वितरण में किसी नेता का दबाव और प्रभाव नहीं चलेगा

1255
Enthusiasm in Congress With Victory : कांग्रेस में जीत का उत्साह, पहले चरण में 3 निगमों पर कांग्रेस का पंजा सख्त!

कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को दिए संकेत, टिकट में नहीं चलेगी मनमर्जी

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संकेतों में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि इस बार टिकट वितरण में नेताओं की मनमर्जी नहीं चलेगी। स्थानीय संगठन और एआईसीसी का सर्वे ही तय करेगा कि टिकट किसे दिया जाना है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार टिकट का वितरण किसी के दबाव या प्रभाव में बिलकुल नहीं होगा। यह बात उन्होंने नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

कमलनाथ ने कहा कि स्थानीय संगठन और एआईसीसी के सर्वे के बाद हम इस जिले की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदापुर में कांग्रेस संगठन में बिखराव था, इसलिए कांग्रेस यहां पर हार जाती थी, लेकिन अब संगठन मजबूत हो गया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सीएम खुद कहते हैं कि सीएम हेल्प लाइन में भ्रष्टाचार हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। अधिकांश कर्मचारी हड़ताल कर रही है। प्रदेश में दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। अब यह प्रदेश के मतदाताओं को तय करना है कि उनका भविष्य सुरक्षित रहे। चुनाव में पांच महीने बचे हैं,पांच महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी। पत्रकार वार्ता के बाद नाथ ने मंडलम-सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक ली और दोपहर में सभा को भी संबोधित किया।