कमलनाथ की Sonia Gandhi से मुलाकात, 1 घंटे तक हुई चर्चा

659
कमलनाथ की Sonia Gandhi से मुलाकात

कमलनाथ की Sonia Gandhi से मुलाकात, 1 घंटे तक हुई चर्चा

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा  से Mrs. Sonia Gandhiमुलाकात की।

आज सुबह 11 बजे हुई इस मुलाकात में उन्होंने मध्यप्रदेश में हाल ही में संपन्न उपचुनाव व उसके परिणामों की Mrs. Sonia Gandhi को जानकारी दी।

कमलनाथ की Sonia Gandhi से मुलाकात

श्री नाथ ने Mrs. Sonia Gandhi से देश भर में पिछले एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन ,तीन कृषि कानूनो से लेकर देशव्यापी खाद संकट व किसानों को आ रही परेशानी ,कोयला संकट ,बिजली संकट ,बढ़ती महंगाई , हाल ही में संपन्न उपचुनावों व आगामी समय में देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर एवं पार्टी के संगठन से सम्बंधित विषयों व चल रहे कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की।

MPPSC : अटके परिणाम अगले सप्ताह से आने की संभावना, सरकार ने Provisional Selection List जारी करने का रास्ता निकाला

एक घंटे की इस मुलाकात में श्री नाथ ने विभिन्न राज्यों से सम्बंधित विषयों , जनहित के विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के आगामी समय में होने वाले आंदोलन ,उसकी रूपरेखा व संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी इस मुलाक़ात में चर्चा की।