
जन्म दिन पर कमलनाथ का शक्ति प्रदर्शन
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ इस बार अपना जन्म दिवस भोपाल में मनाने जा रहे हैं। इसी महीने की 18 तारीख को उनका जन्म दिन है। बधाई देने के लिए उनके बंगले पर प्रदेश भर से हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। कांग्रेस में इसे कमलनाथ केंप का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।
अपने समर्थक विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनवाने के साथ ही कमलनाथ की अब प्रदेश में सक्रियता बढ़ने की संभावना तेजी से बढ़ी है। इस बीच उनका भोपाल में जन्म दिन मनाना भी उनकी सक्रियता को बढ़ने का ही हिस्सा माना जा रहा है। ऐसा बताया जाता है कि नकुलनाथ भी उस दिन भोपाल में ही रहेंगे।
कमलनाथ के समर्थक विधायक और अन्य नेता प्रदेश भर से भोपाल में उस दिन आकर उन्हें बधाई देंगे।
प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के पास यह संदेश पहुंच चुका है कि कमलनाथ अपने जन्म दिन पर भोपाल में रहेंगे। बधाई देने वाले सभी से कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों ही मिलेंगे। नाथ के सभी समर्थक विधायक एवं पूर्व विधायक भी उस दिन भोपाल में ही रहेंगे।




