कमल पटेल बोले,नेता कितना भी बड़ा हो, पार्टी छोडने के बाद नहीं होती उसकी कोई कद्र

*आज खरीदी केंद्रों पर स्वयं की छापेमारी*

3295

कमल पटेल बोले,नेता कितना भी बड़ा हो, पार्टी छोडने के बाद नहीं होती उसकी कोई कद्र

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

नर्मदापुरम/हरदा । भाजपा की संभागीय बैठक में शामिल होने व दिवंगत भाजपा नेता मधुकर राव हरने को अपने श्रद्धा सुमन समर्पित करने नर्मदापुरम आए कृषि मंत्री कमल पटेल देर शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है जबकि बाकी दलों में व्यक्तिवाद व परिवारवाद का बोलबाला है। बजरंग दल पर कांग्रेस द्वारा की जा रहीं बातों को लेकर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रवादी विचार के संगठन बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी संगठन से करना गलत है। इसका खामियाजा कांग्रेस को कर्नाटक में भुगतना पड़ेगा। राष्ट्र भक्त,राम भक्त,हनुमान भक्त कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। मंत्री श्री पटेल ने दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, पार्टी से बाहर जाने के बाद उसके साथ कोई नही जाता, उस नेता की कोई कद्र नही रह जाती। पूर्व में जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक सहित कई दिग्गज नेता भी भाजपा छोड़ गए लेकिन उनका क्या हुआ सब जानते हैं। भाजपा तो गंगा की तरह है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण ही आज देश में उनके दल की को स्थिति है, यह सर्वविदित है।

IMG 20230508 WA0046

*द केरल स्टोरी मूवी देखने का किया आह्वान*

मुख्यमंत्री द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि देश में जो चल रहा है या जो गतिविधियां हो रही हैं वह देखी और दिखाई जानी चाहिए। मैं तो प्रदेश के युवाओं, बुजुर्गों, माता- बहनों, किसान भाई-बहनों को आव्हान करता हूं कि वे जरूर इस फिल्म को देखने जाएं और देखें कि किस प्रकार की गतिविधियां किस ढंग से हमारे समाज को विखंडित करने के लिए रची जाती है। *सर्वाधिक फसल बीमा देने वाला प्रदेश है,मध्यप्रदेश* कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रीष्म कालीन फसल मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। मूंग का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 7755 रखा जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 8 मई से 2023 से पंजीयन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, किसान आज से 19 मई तक पंजीयन करा सकते हैं। उन्होने कहा कि तवा बांध से पानी मिलने के बाद मूंग का रकबा काफी बढ़ गया। जिससे किसानों की आय हमारे प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार दुगुनी हो गई है। आज देश भर में सबसे ज्यादा फसल बीमा देने वाला प्रदेश है मध्यप्रदेश। उन्होने सम्मान निधि को किसानों के लिए वरदान बताया। उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि से किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। कृषि मंत्री ने कहा कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों की वजह से खरीदी केंद्रो पर गेहूं भींगकर खराब हुआ है या अनाज के भंडारण में अनियमितताएं की गई हैं, उनकी जांच कराकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, एफ आई आर भी कराई जाएगी। *आज खरीदी केंद्रों पर जाकर स्वयं की छापेमारी* कल रात में कही अपनी इस बात पर अमल करते हुए कमल पटेल ने आज सोमवार को अचानक हरदा जिले में अनाज खरीदी केंद्रों पर छापेमारी की। वेयरहाउसो के अंदर जाकर निरीक्षण करने के उपरांत किसानों से खरीदी गई फसल के साथ तुलावटी इलेक्ट्रॉनिक मशीन और अनाज तुलाई की जांच की। इसी कड़ी में ग्राम सुल्तानपुर ( कुकरावाद) में लक्ष्मी वेयर हाउस में निरीक्षण करते हुए मंत्री पटेल ने हम्मालो और समिति प्रबंधक को किसानों का अनाज सही ढंग से तोलने के निर्देश किए । उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधितो के विरुद्ध एफ आई आर भी करवाई जाएगी।