Kamalnath Met Affected Family : तीन डूबे युवकों के परिवार से मिलने कमलनाथ कंडेलपुरा पहुंचे!
Indore : गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 3 युवकों की एक खदान के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह गड्ढा सुपर कारिडोर इलाके में है। हादसे में डूबे 2 युवकों को बचा लिया गया। आज रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उन दोनों परिवारों से मिलने कंडेलपुरा गए, जहां के तीन बच्चे पानी में डूबे।
कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि यह सीधे-सीधे लापरवाही का मामला है, जिस वजह से तीन बच्चों की जान गई। अब यह जनता को तय करना है कि वह क्या फैसला देती है! कमलनाथ से पहले कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी इस क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग की, की जिम्मेदार लोगों पर अपराधिक मामलेदार किए जाएं और परिवारों को एक-एक करोड़ की सहायता दी जाए।
कंडेलपुरा के पांच बच्चों के साथ यह घटना हुई। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद सभी दोस्त यहीं पर नहाने लगे। इस दौरान अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो साथियों अब्बू और चीनू को बचा लिया गया।