Kamalnath Now Active In Scinidia’s Fort: सिंधिया के गढ़ में सक्रिय कमलनाथ

1077

भोपाल।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अब भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल में सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले वे ग्वालियर में कांग्रेस के धरने में शामिल होने पहुंचे थे,अब वे इसी महीने भिंड में संगठन को मजबूत करने के लिए जमीन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक लेने जा रहे हैं।

नाथ 23 फरवरी को भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे। इन दिनों नाथ जिलों में जाकर मंडलम,सेक्टर, ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी की बैठक लेना शुरू करने जा रहे है। इस तरह की पहली बैठक 19 फरवरी को रीवा के मनगवां में वे करेंगे। जहां पर वे रीवा जिले के मंडलम,सेक्टर, ब्लॉक और जिला पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठन का हाल जानेंगे। इसके बाद 23 फरवरी को वे भिंड जाएंगे। यहां पर भी वे इसी तरह की बैठक लेंगे।