Kamalnath Reached Karam Dam : कमलनाथ कारम बांध स्थल पहुंचे, प्रभावितों से मिलेंगे!

918

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dharampuri (Dhar) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार जिले की धरमपुरी तहसील पहुंचे! वे जल्द ही बांध फूटने के बाद बने हालात का जायजा लेंगे और प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। कमलनाथ ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि वे बांध प्रभावितों से मुलाकात करने मंगलवार को कारम बांध इलाके में जाएंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह दो दिन पहले बांध प्रभावित इलाके में आए थे और उन्होंने आरोप लगाए थे कि सिर्फ कारम बांध ही नहीं, सरकार की हर परियोजना में भ्रष्टाचार हुआ है। कमलनाथ ने धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम और कांग्रेस के 7 MLA समिति बनाई, जो आज अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी।

इस कमेटी के सदस्य

इस कमेटी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, पूर्व मंत्री एवं गंधवानी के विधायक उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री एवं कुक्षी के विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर इंदौर के विधायक विशाल पटेल, सरदारपुर के विधायक प्रताप ग्रेवाल, धरमपुरी के विधायक पाचीलाल मेढ़ा और मनावर के विधायक डॉ हीरालाल अलावा को सदस्य हैं।