Kamalnath Reached Mhow & Maheshwar : कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ देने की मांग की!
Mhou : महू में पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के परिजनों से पूर्व सीएम कमलनाथ ने की मुलाकात। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बीजेपी की सरकार पहले आदिवासी युवक को गोली मारती है फिर उसके बाद कुछ लाख रुपए देकर उसके जान की कीमत लगा रही है। इसके साथ ही कमलनाथ ने दोनों पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की। कमलनाथ ने कहा कि मैं खुद आदिवासी इलाके से आता हूं। वहां भी और पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है।
कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ शनिवार को महेश्वर और महू पहुंचे। कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर, घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। कमलनाथ ने पीड़ितों से मिलने के बाद सरकार युवक और युवती के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन भी साथ थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया। महू में मृतक आदिवासी युवक के परिजनों ने कमलनाथ से कहा कि सरकार और प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है। इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस इस अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में लडाई लड़ेगी और महू की घटना के पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि आदिवासियों की शिकायत को प्रशासन ने कमजोर करने के लिए मृतक बालिका का अपमान किया। भाजपा नेताओं के दबाव में प्रकरण कमजोर करने के लिए आदिवासी बालिका का नाम प्रशासन ने बदलकर पाटीदार उपनाम के साथ लिखा है। जिला पंचायत सदस्य रुक्मणि ने कमलनाथ से आदिवासी बालिकाओं को सुरक्षा देने की मांग की। आदिवासी नेताओं ने बताया कि मृतक परिवार पर पुलिस लगातार नजर रख रही है और शोक व्यक्त करने आने वालों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार आदिवासियों को लेकर निरंकुश है। प्रदेश में आदिवासियों पर लगातार हमले और हत्या हो रही है। कमलनाथ ने आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत की भी जांच की मांग की। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने पीड़ितों पर ही मुकदमें कायम करा दिए, जो सरकार की निरंकुशता का चरम है। कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समुदाय मेरा परिवार है और हर दुख की घड़ी में मैं आदिवासियों के साथ खड़ा हूं।
कमलनाथ के साथ बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो समेत पार्टी के कई आदिवासी नेता मौजूद थे। बता दें कि गुरुवार को इंदौर में पुलिस की गोलीबारी में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ था। वहीं, बीजेपी सरकार ने पीड़ित को पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
कमलनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा के पास केवल अब पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है। कुछ महीने की बात और है। इसके बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब आदिवासियों पर इस तरह के अत्याचार नहीं होंगे। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी नंबर वन है। यहां कमलनाथ करीब 5 से 7 मिनट परिजनों से मिले। इसके बाद मंडलेश्वर के लिए रवाना हुए। मंडलेश्वर में जिस युवती की करंट लगने से मौत हुई थी उसके परिजनों से भी मुलाकात की।