Kamalnath’s Attack on Government : अपराध और झूठे निवेश के मामले में शिवराज का राज अव्वल!

प्रदेश में जो राजनीति चल रही है, वह केवल समेटने के लिए!

637

Kamalnath’s Attack on Government : अपराध और झूठे निवेश के मामले में शिवराज का राज अव्वल!

Jhabua : आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन के अवसर पर झाबुआ आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। प्रदेश कमजोरों पर अपराध की राजधानी बन गया। केंद्र सरकार के आंकड़े हैं कि हम महिलाओं से दुष्कर्म में नंबर वन और बाल अपराध में नंबर वन है। इसके अलावा वरिष्ठजनों पर होने वाले अपराधों के अलावा आदिवासियों पर अपराध में भी नंबर वन है।

उन्होंने कहा कि बड़े अपराध तो सामने आ जाते हैं। लेकिन, ऐसे कई छोटे छोटे अपराध हो रहे हैं, जो सामने नहीं आ पाते। आप सबने नेमावर, नीमच, खरगोन, सीधी, सिंगरौली, गुना में घटित घटनाओं के बारे में सुना। ये अपराध क्यों हो रहे हैं! इनकी नीति और नीयत क्या है? कानून व्यवस्था प्रदेश में बिल्कुल ठप है। विधानसभा चुनाव में केवल चार महीने बचे हैं, इसलिए प्रदेश में जो राजनीति चल रही है, वह केवल समेटने की राजनीति है। जितना समेट सकते हो, अभी समेट लो! इनकी और किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है।

शिवराज सिंह को 18 साल बाद लाडली बहना याद आई, संविदा शिक्षक याद आए, अतिथि शिक्षक याद आए, आशा-उषा कार्यकर्ता याद आए, यह सब वह अपना पाप धोने के लिए कर रहे हैं। लेकिन, आप लोग यह समझते हैं कि महिलाओं से बलात्कार में नंबर वन, बाल अपराध में नंबर वन, आदिवासी अपराध में नंबर, इन्होंने ऐसी हर चीज में मध्यप्रदेश को देश में ‘मशहूर’ कर दिया है।

बेरोजगारी बड़ी चुनौती
आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों की बेरोजगारी है। आज एक करोड़ नौजवान हमारे प्रदेश में बेरोजगार हैं। आज के नौजवान और 20 साल पहले के नौजवान में बहुत अंतर है। पहले का नौजवान ठेका चाहता था, कमीशन चाहता था। आज का नौजवान व्यवसाय का अवसर चाहता है, रोजगार चाहता है। लेकिन, उसके लिए रोजगार का कोई अवसर नहीं है। शिवराज सिंह 18 साल से केवल घोषणाएं कर रहे हैं, कहते हैं एक लाख रोजगार देंगे! वे पहले अतिथि शिक्षकों और संविदा कर्मियों के रिक्त पद ही भर दें, तो बड़ी बात है। जो नौजवान भविष्य का निर्माण करेगा अगर उसका ही भविष्य खतरे में है तो मध्यप्रदेश का निर्माण क्या होगा! आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य के निर्माण की है।

निवेश को लेकर झूठ बोला
कृषि क्षेत्र की सही नीतियों से नौजवानों के भविष्य का निर्माण हो सकता है। शिवराज सरकार ने इंदौर में छह बार इंवेस्टर्स समिट की और कहा कि 33 लाख करोड़ निवेश आएगा। इतना निवेश तो पूरे देश में नहीं आया! ऐसी घोषणाओं से, कलाकारी से निवेश नहीं आएगा। निवेश तो विश्वास से आता है।

कोई निवेशक मध्यप्रदेश नहीं आता
कमलनाथ ने कहा कि किसी को तमिलनाडु में अपना सामान बेचना होता है, तो वह पंजाब में अपना उद्योग लगाता है। लेकिन, हमारा प्रदेश जो पांच प्रदेशों से घिरा हुआ है, वहाँ निवेश क्यों नहीं आता है! यहां आने से निवेशक क्यों परहेज करते हैं, ये प्रश्न है। मध्यप्रदेश में रोजगार क्यों नहीं आ रहा है। शिवराज सिंह इसका जवाब नहीं देते, लेकिन यात्राएं निकाल रहे हैं! उनको माफी यात्रा निकालनी चाहिए। मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह विकास पर्व मना रहे हैं लेकिन आप जानते हैं कि सच्चाई क्या है!