‘Emergency’ में शानदार हैं इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत का अभिनय

835
Emergency
Emergency

‘इमरजेंसी’ में शानदार हैं इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत का अभिनय

जल्द ही बॉक्स ऑफिस की कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती हुई नजर आएगी। इसके साथ ही इस फिल्म की डायरेक्टर भी खुद कंगना रनौत ही है।

फिल्म में इंदिरा का सिर्फ राजनीतिक सफरनामा ही नहीं बल्कि उनका बचपन भी दिखाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में उस दौर को री-क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने अब तक 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। फिल्म इस साल 24 नवंबर को रिलीज होनी है।

Emergency first look out Kangana Ranaut looks like Indira Gandhi video viral on social media | Video: फिल्म 'इमरजेंसी' के फर्स्ट लुक ने किया सबको हैरान, इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना

नेहरू हाउस से लेकर व्हाइट हाउस तक किया रीक्रिएट
फिल्म के आर्ट डायरेक्टर वासिक खान ने मिडिया रिपोर्टर से बातचित करते हुए बताया कि ‘फिल्म में इंदिरा जी के पैदा होने से लेकर उनकी हत्या तक की कहानी दिखाई गयी है। इस फिल्म में दर्शको को इंदिरा गाँधी के जीवन से जुड़ी हर एक बात बताई गयी है। इसके लिए हमने जहां उनका बचपन बीता उस नेहरू हाउस से लेकर 10 जनपथ और व्हाइट हाउस तक को क्रिएट किया गया है।

emergency film release on 24 november actress kangana ranaut will be role of ex pm indira gandhi | Emergency का Teaser जारी, इंदिरा गांधी बनी Kangana Ranaut, 24 नवंबर को होगी रिलीज | Hari Bhoomi

एक ही स्टूडियों के चार फ्लोर पर बनाए अलग-अलग सेट
वासिक ने बताया कि एक फिल्म कि शूटिंग के लिए हमने मड आइलैंड में एक बिल्डिंग के चार फ्लोर हायर कर लिए थे। वह एक ही सेट पर शट करते थे। हमने एक ही फ्लोर पर अलग लग सेट तैयार कर लिया था।

एक्सपेंसिव और टाइम टेकिंग प्रोसेस था
फिल्म में 40 फीसदी वीएफएक्स वर्क भी है। संजय गांधी का जो प्लेन क्रैश था, उसे वह हमने हवा में प्लेन का स्ट्रक्चर लटकाकर क्रिएट किया है। इस तरह कई और बड़े सीक्वेंस भी शूट कि गए। यह सब काफी एक्सपेंसिव और टाइम टेकिंग था।’

Kangana Ranaut became Indira Gandhi You will be surprised to see the first look, Kangana Ranaut बनीं इंदिरा गांधी ? फर्स्ट लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

पीएम की हत्या के बाद वाले दंगे भी देखने को मिल सकते है
उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से फिल्म में इंदिरा जी की हत्या के बाद जो दंगे हुए थे, वह भी इस फिल्म में देखने को मिल सकते है। हालाँकि एडिटिंग के बाद में कितना हो पाता है, वह बाद में देखा जाएगा।

दो महीने पहले पूरी हो चुकी है शूटिंग
फिल्म की शूटिंग पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी। बीच-बीच में शूट ब्रेक होता रहा। फाइनली दो महीने पहले इसकी शूटिंग पूरी हुई। आखिरी शेड्यूल के लिए सभी ने लगातार 50 दिनों तक शूट किया।

Taali Trailer: महज गणेश से गौरी ही नहीं, ट्रांसजेंडर के लीगल राइट्स की कहानी है ताली