Kangana Ranaut Support : Kinnar Mahamandaleshwar ‘आजादी’ वाले बयान के समर्थन में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं, सनातन परंपरा और किन्नरों का उत्थान किया

1160
Kinnar Mahamandaleshwar

Kangana Ranaut Support : Kinnar Mahamandaleshwar ‘आजादी’ वाले बयान के समर्थन में

Jabalpur : कंगना रनौत के 1947 में मिली आजादी को लेकर दिए गए कथित विवादस्पद बयान का पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी (Kinnar Mahamandaleshwar Hemangi Sakhi) ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि न केवल देश को, बल्कि किन्नर समाज और सनातन परंपरा को भी 2014 में ही आजादी मिली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान को उन्होंने कहीं से भी गलत नहीं बताया।

FIR Against Kangana: FIR lodged against Kangana

कंगना के आजादी पर दिए बयान को भागवत कथा वाचक हेमांगी सखी (Hemangi Sakhi) ने सही बताते हुए कहा कि यह सही है कि देश को 1947 में जो आजादी मिली वो भीख थी। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही सनातन और

download 26

हिन्दू समाज का उत्पीड़न बन्द हुआ है

हेमांगी सखी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किन्नरों का उत्थान किया। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश के किन्नर समुदाय के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई जिसका सीधा किन्नर समुदाय को मिला। इसके साथ ही महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में सनातन परंपरा को बढ़ावा देने वाली पार्टी का साथ देने की बात कही।

Kinnar Mahamandaleshwar

किन्नर महामंडलेश्वर ने कहा कि जिसने किन्नर समाज के प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाने का काम किया है, उसी का साथ किन्नर समाज हमेशा देगा। किन्नर संत ने कहा कि किन्नर समाज चाहता है कि उसकी राजनीतिक ताकत बढ़े और संसद में भी किन्नर समाज का प्रतिनिधि बैठे।

Right To Information: आयोग में अपील आते ही पांच करोड़ रुपए की बकाया रायल्टी वसूल हो गई