Kangana Ranot Will Get Married Soon: कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की

1460

Kangana Ranot Will Get Married Soon: कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की

कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं,इस बार अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उनके फ़िल्मी फैंस का मानना हैं की कंगना जल्द ही शादी करने वाली हैं। लेकिन सवाल उठता हैं की आखिर ऐसी खबरें आई कहाँ से?

FtRR39xaMAUARt6

 दरअसल कंगना ने कल अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालाँकि पोस्ट में फोटो से ज्यादा चर्चा इस फोटो के साथ लिखा गया कैप्शन हैं।

images 1

kangana ranaut manikarnika

कंगना ने शायराना अंदाज में लिखा हैं की ‘इश्क वो आतिश हैं ग़ालिब लगने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं’। बस फिर क्या था? इंटरनेट पर तेजी से यह चर्चा वायरल होने लगी की कंगना अब अकेले नहीं रहने वाली हैं यानी वह शादी कर रही हैं। कंगना के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी मजे लिए। एक यूजर ने पूछा की ‘कौन हैं वो जो आपके सपनो में आया था?’ वही एक यूजर ने लिखा की ‘लगता हैं आपको प्यार हो गया हैं’। वही कुछ लोगो ने कंगना को चिढ़ाने के लिए सूरज पंचोली को भी अपनेकमेण्ट पर मेंशन किया।