Kangana Will Contest Elections : कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी!

कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने चुनाव लड़ने की खबरों को सही कहा!

1307
Kangana Will Contest Elections
Kangana Will Contest Elections

Kangana Will Contest Elections : कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी!

New Delhi : एक समय था जब कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। लेकिन, धीरे-धीरे उनकी फिल्मों ने फ्लॉप होना शुरु कर दिया। पिछले कुछ सालों में उनकी कई फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई। ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ ने तो फ्लॉप होने का रिकॉर्ड तक बनाया। उनकी इन दो फिल्मों के तो शो कई सिनेमाघरों में इसलिए कैंसिल किए गए कि कोई दर्शक ही फिल्म देखने नहीं पहुंचा। अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी वे काफी मशहूर रहती हैं। वे तमाम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने में भी पीछे नहीं हटती।
कंगना रनौत के बयानों के चलते वह अक्सर लाइमलाइट में आ जाती हैं और कई बार उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। उनके बारे में अकसर कयास लगाए जाते है कि वे चुनाव लड़ेंगी। अब कंगना रनौत को लेकर खबर आई है कि वे अगला लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ेंगी। कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने भी बेटी के चुनाव लड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सबकुछ क्लियर किया।

th?id=OIP
कंगना रनौत के लोकसभा 2024 के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया। जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी अगले साल भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। अमरदीप रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी।
अमरदीप रनौत ने बताया है कि कंगना रनौत कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला पार्टी लेगी। कंगना रनौत ने कुल्लू के शास्त्री नगरके अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक भी की। इसके बाद से कंगना रनौत के भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। कंगना अक्सर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करती नजर आती हैं।
उन्हें लेकर कई बार ये बात सामने आ चुकी है कि वे चुनाव लड़ सकती हैं। कंगना रनौत पिछली बार फिल्म ‘तेजस’ में नजर आई थीं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ती। अब कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करते नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करेंगी।

High profile thug Sukesh:हाईप्रोफाइल ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दी जैकलीन फर्नांडीज को धमकी