Kangana’s Tantrums : कंगना ने कहा ‘मुझसे वही आकर मिले जिसके पास मंडी का आधार कार्ड हो!’ 

क्यों मिलना है यह कारण भी लिखकर लाए, कांग्रेस ने इस बयान की आलोचना की!

416

Kangana’s Tantrums : कंगना ने कहा ‘मुझसे वही आकर मिले जिसके पास मंडी का आधार कार्ड हो!’ 

Mandi : फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत में अभी भी कोई अंतर नहीं आया। फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी किसी से नहीं बनी। कई कलाकारों और डायरेक्टरों से उनके विवाद हुए। सांसद बनने के अगले ही दिन चडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला कर्मचारी से उनका विवाद हुआ और उसने थप्पड़ जड़ दिया था। अब उन्होंने कहा कि जो भी मुझसे मिलने आए मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड लेकर आएं। मिलने आने वाले लोगों को अपने आने का कारण भी कागज पर लिखकर लाना होगा।

गुरुवार (11 जुलाई) को मंडी के पंचायत भवन में आयोजित ‘जनता से संवाद’ कार्यक्रम का उन्होंने उद्घाटन किया। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कंगना ने कहा कि हमारे प्रदेश में पूरे देश से बहुत सारे पर्यटक आते हैं, इसलिए मिलने आने वाले लोगों के पास मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना जरूरी है। लोगों की समस्या या शिकायत या मिलने का कारण भी कागज पर लिखकर ही लाएं, ताकि उन्हें समस्या के समाधान में दिक्कत न हो।

हिमाचल के उत्तरी क्षेत्र के लोग अगर उनसे मिलना चाहते हैं तो वे उनके मनाली वाले घर आ सकते हैं। जबकि, मंडी के लोग ऑफिस आकर मिल सकते हैं। कंगना के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह कहा कि एक जनप्रतिनिधि के लिए यह उचित नहीं है कि वह सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से ही मिले और उन्हें आधार कार्ड लेकर मिलने बुलाए। हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। अगर कोई जनप्रतिनिधि से मिलने जाता है तो उसके पास एक जायज कारण जरूरी होता है।