Kanh Close Duct Project: CM डॉ.यादव व मंत्री सिलावट ने 32 मीटर गहरे शाफ्ट-3 में उतरकर निर्माणरत टनल का निरीक्षण किया

160

Kanh Close Duct Project: CM डॉ.यादव व मंत्री सिलावट ने 32 मीटर गहरे शाफ्ट-3 में उतरकर निर्माणरत टनल का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने श्रमिकों के देश निर्माण में उल्लेखनीय योगदान व देश प्रेम की भावना की सराहना की

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार दोपहर क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए निर्माणरत कान्ह क्लोज डक्ट डायवर्जन परियोजना का बामोरा ग्राम स्थित 32 मीटर गहरे शाफ्ट-3 की निर्माणरत टनल में उतरकर कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता, समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत कान्ह क्लोज डक्ट डायवर्जन परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारे कई वर्षों का संकल्प मूर्त रूप लेगा। इस परियोजना के माध्यम से कान्ह का दूषित जल क्षिप्रा के किसी भी तट पर नहीं मिलेगा। कान्ह नदी का पानी गंभीर नदी के डाउनस्ट्रीम तक शुद्धीकरण कर पहुंचाया जाएगा जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी मिल पाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने टनल में कार्यरत श्रमिकों से संवाद कर कुशलक्षेम जानी

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने टनल में उतरकर टनल में कार्यरत श्रमिकों से संवाद कर उनकी कार्यशैली, जीवनचर्या व कार्य का समय और उनकी कुशलक्षेम जानी। श्रमिकों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव की सहृदयता व संवेदनशील व्यवहार देखकर उनसे खुलकर चर्चा की। श्रमिकों ने कहा कि वह माता क्षिप्रा को स्वच्छ करने वाली इस परियोजना के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर देश के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इस बात पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने श्रमिकों के देश निर्माण में उल्लेखनीय योगदान व देश प्रेम की भावना की सराहना की।

WhatsApp Image 2025 01 13 at 17.26.08

इसके पूर्व प्रदेश के जल संसाधन विभाग और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.यादव, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटील, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल को योजना के सोमवार तक के कार्य प्रगति की जानकारी दी।

कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जून 2024 में किया गया था। यह परियोजना सितंबर 2027 तक पूर्ण होगी, जिसमे कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा 15 वर्षों का संचालन तथा रखरखाव का प्रावधान किया गया है। इससे क्षिप्रा माता स्वच्छ व निर्मल होंगी और कान्ह नदी का दूषित पानी क्षिप्रा माता में नहीं मिलेगा। उक्त परियोजना की कुल लंबाई 30.15 किमी होगी जिसमें 12 किमी टनल होगी व 18.15 किमी कट एंड कवर भाग होगा।

WhatsApp Image 2025 01 13 at 17.26.08 1

कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना निर्माणाधीन है जिसके कट एंड कवर भाग में खुदाई एवं पीसीसी कार्य, टनल भाग में चार शाफ़्ट के माध्यम से वर्टिकल एवं हॉरिजॉन्टल खुदाई का कार्य एवं कास्टिंग यार्ड में प्री कास्ट सेगमेंट की कास्टिंग का कार्य प्रगतिरत है। परियोजना के शुरुआती 6.90 कि. मी. कट एंड कवर भाग में खुदाई एवं पीसीसी कार्य प्रगतिरत है। परियोजना अंतर्गत उपयोग में लाए जाने वाले प्री कास्ट सेगमेंट की कास्टिंग का कार्य ग्राम गंगेडी में स्थित कास्टिंग यार्ड में जारी है। प्री कास्ट सेगमेंट्स को कास्टिंग यार्ड से परियोजना के एलाइनमेंट तक पहुंचाने एवं पीसीसी बेड पर रखने तथा आपस में जोड़ने का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।

परियोजना के टनल भाग अंतर्गत चार शाफ़्ट क्रमशः ग्राम पालखेड़ी, चिंतामन जवासिया, बामोरा एवं देवराखेड़ी में स्थित है। शाफ़्ट नंबर 01 एवं 02 में वर्टिकल खुदाई का कार्य प्रगतिरत है तथा शाफ़्ट नंबर 03 एवं 04 में वर्टिकल खुदाई पूर्ण की जा चुकी है एवं हॉरिजॉन्टल खुदाई का कार्य प्रगतिरत है।

इस दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजीपी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।