Kanha Park Mandla: 2 बाघों की लड़ाई का वीडियो वायरल ..

32

Kanha Park Mandla: 2 बाघों की लड़ाई का वीडियो वायरल ..

 

मंडला: सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों से तो गुलजार नजर आ रहा है वहीं इस सर्द मौसम मे बाघों से भी गुलजार नजर आ रहा है।

कान्हा नेशनल पार्क मे आये दिन बाघों क़े दीदार होते ही रहते है ..तो वहीं अलग -अलग तरह खास तस्वीरे भी बाघों की नजर आती है ।

हाल ही एक खास नजारा पर्यटकों ने अपने केमरे मे कैद किया ..यह नजारा सरही जोन का है जहाँ दो बाघ आपस मे लड़ते दहाड़ते नजर आ रहे है। ये दोनों बाघ 159और 147 है …दोनों जंगल क़े अंदर जाते वक्त अचानक लड़ने लगते है और आगे साथ साथ चलते हुए भी दिखाई दे रहे है …बाघों क़े स्वभाव की यदि बात की जाए ऐसे नजारे तभी दिखाई देते है जब किसी एक बाघ को अपने क्षेत्र मे अकेले रहना है …अब यह खास नजारा तेजी से वायरल हो रहा है ..