Kanpur: Central Station-चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में यात्री की मौत, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मचा हड़कंप!

413

Kanpur: Central Station-चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में यात्री की मौत, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मचा हड़कंप!

                  15 सेकेंड में युवक की मौत का VIDEO,100 मीटर तक घिसटता रहा

कानपुर :  किसी भी वाहन में चढ़ते उतारते वक्त सावधानी बहुत जरुरी है ,ट्रेन में यदि आप समय पर नहीं पंहुचे तो चलती गाडी में चढ़ना या उतरना बहुत ही बड़ी रिस्क हो सकती है जो जानलेवा भी हो सकती है. मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हुई एक घटना जहां सिर्फ 25 सेकंड में एक व्यक्ति अपनी जान गंवा बैठा। चलती चौरीचौरा एक्सप्रेस में हुआ यह हादसा .

download 7

हादसा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हुआ, जब गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (चौरी चौरा एक्सप्रेस) स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आयी थी। ट्रेस से जल्दी उतरने की कोशिश में एक यात्री की पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनवरगंज की ओर जा रही थी, तभी चलते हुए एक यात्री उतरने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।

https://www.facebook.com/share/v/1D5FDVP31N/

ट्रेन के नीचे आने से यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन थोड़ी दूर जाकर रुकी, लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना का पूरा वीडियो यात्रियों द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया है।