कांतिलाल छाजेड़ रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत!

358

कांतिलाल छाजेड़ रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत!

 

Ratlam : शहर के वरिष्ठ सराफा व्यापारी समाजसेवी कांतिलाल छाजेड़ को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (“रेलवे कंस्यूमर एडवाइजरी कमेटी”) का सदस्य मनोनीत किया हैं। कांतिलाल छाजेड़ दि चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष होने के साथ ही छाजेड़ ज्वैलर्स के संचालक, साधुमार्गी जैन संघ, छाजेड परिवार मंडल, पूर्व अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन, लायंस क्लब रतलाम आदि अनेक संस्थाओं में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहें हैं।

छाजेड़ के मनोनयन पर सराफा व्यापारियों और समाजसेवियों में हर्ष हैं उन्हें समाजसेवी चन्दनमल छाजेड, झमक भरगट, विशाल डांगी, रामबाबू शर्मा, संजय छाजेड़, विनोद मेहता, किर्ति बड़जात्या, पप्पू माहेश्वरी, माणकलाल सेठिया, पारस भरगट, अनील भरगट, आजाद भरगट, राकेश सकलेचा, कमलेश सोनी, कुशल मालवी, प्रमोद पटवा, गोपाल जोशी, बीके माहेश्वरी, अशोक माहेश्वरी, संजय गुणावत, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक पिरोदिया, ललित कोठारी, अनिल डांगी, अभय मोदी, राजेश बाथम, राजेश भरगट, दिनेश राठौड़, प्रीतेश गादिया, राकेश सकलेचा, विनोद मेहता, चन्दनमल पिरोदिया, स्नेह सचदेवा आदि ने हर्ष जताया हैं।