कारम बांध रिसाव मामला: चीफ इंजीनियर सहित 8 इंजीनियर सस्पेंड

2017

भोपाल: धार जिले के कारम बांध रिसाव मामले में आज राज्य शासन ने बड़ा कदम उठाते हुए जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सहित 8 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है।

राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि धार जिले की कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कारण बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इंजीनियरों ने अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया इसलिए इन्हें उत्तरदाई मांनते हुए निलंबित किया जाता है।

निलंबित अधिकारियों में मुख्य अभियंता सीएस घोटाले, अधीक्षण यंत्री पी जोशी, बीएल निनामा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, विकास अहमद सिद्दीकी एसडीओ, विजय कुमार जाट, अशोक कुमार राम, कुमारी दशमंता सिसोदिया और आरके श्रीवास्तव सब इंजीनियर शामिल हैं।

ज्ञात रहे कि गत दिनों धार जिले के धर्मपुरी क्षेत्र में निर्माणाधीन कारम बांध में अचानक रिसाव हो जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना की जांच के लिए राज्य शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी बनाई थी और उस कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

देखिए मुख्यमंत्री शिवराज के इस संबंध में ट्वीट: