Karam Dam : NDRF, SDERT और वायुसेना की टीम कारम बांध स्थल के लिए रवाना

ACS Home राजेश राजौरा ने बचाव संबंधी व्यवस्था की जानकारी दी

643

Karam Dam : NDRF, SDERT और वायुसेना की टीम कारम बांध स्थल के लिए रवाना

Bhopal : धार जिले की धरमपुरी तहसील के नवनिर्मित कारम डैम और गांव की सुरक्षा के लिए सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। ACS Home राजेश राजौरा ने बताया कि डैम साइट के लिए 5 कॉलम आर्मी का इंतजाम किया गया है। प्रत्येक Engineering कॉलम में 40 जवान होते हैं, जो डैम साइट के लिए रवाना हो गए हैं।

यह जानकारी NDRF DG ने ACS home को दी। अवगत कराया गया कि NDRF की 3 अतिरिक्त Teams (एक भोपाल से, एक वड़ोदरा से और एक सूरत से) बचाव सामग्री के साथ धामनोद के लिए रवाना की जा रही हैं। प्रत्येक NDRF टीम में 30-35 प्रशिक्षित बचाव कर्मी होते हैं। SDERF के 8 अतिरिक्त दल (प्रत्येक में 10-12 सदस्य) भी प्रदेश के अन्य ज़िलों से और भोपाल से DG HG रिज़र्व से रवाना कर दिए गए हैं।

Airforce के 2 हेलिकॉप्टर अभी Standby पर रखे हैं। इंदौर संभाग और धार ज़िले के सभी सम्बंधित उच्च अधिकारी रात में धामनोद और Dam Site पर ही रुकेंगे और बचाव कार्य का कार्य सतत निगरानी करेंगे।