Karan Morwal : भागने की कोशिश में पुलिस ने धरदबोचा

आज उसे कोर्ट में पेश कर, रिमांड पर लिया जाएगा

894

Indore : दुष्कर्म के मामले में बड़नगर के MLA मुरली मोरवाल के बेटे और आरोपी करण मोरवाल की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने उसे मक्सी के पास पकड़ा। बताया जा रहा है दुष्कर्म का आरोपी कार से किसी अन्य ठिकाने पर जा रहा था, उसी वक्त पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।

इंदौर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा शुरुआत से इस मामले को लीड कर रही है। मंगलवार को दुष्कर्म आरोपी करण मोरवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि कैसे 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस धरदबोचा। पलासिया स्थित महिला थाना की प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि काफी समय पुलिस प्रयासरत थी और एक टीप मिलने के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर और महिला थाना इंदौर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मक्सी के पास से आरोपी करण को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिस वक्त करण को गिरफ्तार किया उस समय वो कार से कहीं जा रहा था।


महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि पुलिस करण के पीछे काफी समय से पड़ी थी और इसी के चलते वो अलग अलग स्थानों पर थोड़े थोड़े समय रुक कर वहां से भाग जाता था। वही जब उसके कहीं जाने की सूचना पुलिस को मिली तो कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया करण को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया जा चुका है और उससे पूछताछ जारी है। वही महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि करण को जिस वक्त पकड़ा गया उस वक्त उसके साथ राहुल राठौर नामक एक लड़का था। हालांकि, पुलिस अभी करण की फरारी में राहुल की संलिप्तता को लेकर विवेचना करेगी।


पुलिस के मुताबिक, मक्सी से एक कच्चा रास्ता निकलता जो ग्रामीण क्षेत्र की ओर जाता है, वहीं से करण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
करण जिस समय मीडिया के सामने आया उस वक्त उसने सिर पर कैप लगाकर मास्क से अपना चेहरा ढंक रखा था और नीली लोअर के साथ उसने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी। फिलहाल, 6 माह से फरार चल रहे करण मोरवाल की गिरफ्तारी हो चुकी है और अब पीड़िता को कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है।