Kareena Kapoor : रेलवे की कमाई क्यों बढ़ी, करीना ने अब राज खोला!

करीना बोली 'जब वी मेट' में मेरे किरदार ने ही रेलवे की कमाई बढ़ाई!'

1273

Mumbai : फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों खासी चर्चा का विषय बन गई। हाल ही में करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसे लेकर करीना का नाम काफी सुर्खियों में रहा! अब करीना कपूर ने भारतीय रेलवे को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। करीना के अनुसार फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनके किरदार गीत की वजह से इंडियन रेलवे का रेवेन्यू बढ़ा।

हाल ही में करीना कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार रितेश देशमुख के ओटीटी शो केस तो बनता में पहुंची थी। सेलेब्स की खिंचाई के लिए फेमस इस शो में करीना कपूर ने खूब सारी मस्ती की। इसके साथ ही करीना की पुरानी फिल्मों का जिक्र भी किया गया। ‘जब वी मेट’ का नाम भी आया! करीना कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

फिल्म में करीना के जरिए अदा किया गीत का किरदार लोगों के जहन में मौजूद है। गीत के इस किरदार को अदा करने के बाद करीना कपूर बॉलीवुड में कामयाबी के शिखर पर पहुंच गईं। ऐसे में इस शो में करीना ने मजाकिया अंदाज में कहा ‘मेरे गीत के रोल की वजह से इंडियन रेलवे के रेवेन्यू में काफी इजाफा हुआ! साथ ही हैरम पैंट्स की सेल भी काफी बढ़ी!’

जमकर ट्रोल हुईं करीना
करीना कपूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर वह आलोचकों के निशाने पर आ गई। इसके तहत करीना को काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने करीना के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि अपने मुंह मियां मिट्ठू वाली कहावत करीना कपूर पर फिट बैठती है। रेलवे में काम करने वाले असंख्य लोग जैसे कुछ कर ही नहीं रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘हां उसके पहले तो हमने कभी न ट्रेन देखी थी और न उसमें सफर किया था। धन्यवाद मिसेज खान हमारी लाइफ बदलने के लिए!