मीडियावाला ब्यूरो
मंदसौर। अभिनन्दन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल द्वारा आयोजित “एक क़दम संस्कृति की ओर” विषय पर केंद्रित प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें छोटी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने मंच पर दोहे, चौपाइयों, श्लोकों और मन्त्रों के साथ प्रभावी प्रस्तुति दी।
अभिनंदन नगर विस्तार के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हुई स्पर्धा के निर्णायक शिक्षाविद श्रीमती रेणुका जोशी (भोपाल) एवं युवाचार्य पंडित प्रियांशराज पुरोहित थे।
श्रीमती रेणुका जोशी ने कहा कि विद्या ददाति विनयम। विद्या से विनम्रता आती है यह जीवन पथपर आगे बढ़ने में सार्थक है। हमारी संस्कृति और संस्कार कर्म को प्रधानता देती है। धर्म भी कर्म के लिए प्रेरित करता है, कर्म की शिक्षा जीवनोपयोगी है। एक क़दम संस्कृति की ओर में यही संदेश है। आपने विबोध प्रीस्कूल की इस पहल का स्वागत किया और सराहना की।
युवाचार्य पंडित प्रियांशराज पुरोहित ने कहा बाल्यकाल में विद्यालयों और परिवारों में बच्चों के विकास में शब्दों के उच्चारण, शुद्धता, स्पष्टता का विशेष ध्यान जरुरी है। भाषाज्ञान के साथ मानसिक रूप से तैयार किया जाना सार्थक है। गुरुकुलों में इस बात का महत्व रहा है।
विबोध स्कूल की इस प्रतियोगिता में छोटी उम्र के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न ग्रंथों के श्लोक, दोहे, चौपाई, मन्त्रों की स्पष्टता के साथ प्रस्तुतियां दी। सुनकर अच्छा लगा।
इसके पूर्व सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति संरक्षक जगदीशचन्द्र भावसार, समिति अध्यक्ष एवं निवर्तमान सेना व पुलिस अधिकारी नरेंद्र व्यास, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधक सुनील खड़गोदकर, समाजसेवी किशन व्यास, डॉ सौरभ मंडवारिया, डॉ श्वेता पांडेय, रामकुमार बघेल आदि ने विबोध स्कूल के प्रयास को सराहा और शुभकामनाएं व्यक्त की।
आरंभ में स्वागत उद्बोधन विबोध स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल ने दिया और संस्था गतिविधियों और शिक्षण की जानकारी दी।
संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं विबोध स्कूल संस्थापक डॉ. घनश्याम बटवाल ने किया। आभार माना विबोध स्कूल की श्रीमती सारिका खुतवाल ने।
एक क़दम संस्कृति की ओर स्पर्धा में प्रथम – केशवी परमार, द्वितीय – नेहल गुप्ता और तृतीय – प्रखर मंडवारिया रहे।
प्रोत्साहन पुरस्कार यशवी पांडेय को मिला। अतिथियों ने विजेताओं को गिफ़्ट एवं विबोध स्कूल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत साहित्य संग्रह भेंट करते हुए ललित बटवाल, अभिषेक बटवाल, अनुराधा पारीक, सपना व्यास, उमाभारती खुतवाल, रश्मि पारीक, गौरव सोनी, अथर्व पारीक, कौशल त्रिवेदी, ऋषभ बटवाल सहित अन्य ने किया।