दिल्ली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का ‘अपमान’..? बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दी सफाई, सियासत गरमाई

627

दिल्ली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का ‘अपमान’..? बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दी सफाई, सियासत गरमाई

कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर दिल्ली कनेक्शन से हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के हालिया दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। बीजेपी ने जहां गांधी परिवार पर कर्नाटक के नेताओं के “अपमान” का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने इसे सिरे से नकारते हुए राजनीतिक साजिश करार दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को और हवा दे दी है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बड़ा आरोप लगाया कि दिल्ली दौरे पर पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को राहुल गांधी ने मिलने का समय नहीं दिया, जिससे उनका “अपमान” हुआ। मालवीय ने कहा, *”यह पहली बार नहीं है जब किसी गांधी ने कर्नाटक के वरिष्ठ नेता का अपमान किया हो। इतिहास गवाह है कि राजीव गांधी ने बीमार वीरेंद्र पाटिल को बर्खास्त कर कांग्रेस का कर्नाटक में पतन शुरू कर दिया था।”* मालवीय ने यह भी तंज कसा कि अब कमजोर सिद्धारमैया को अपने खिलाफ साजिश रच रहे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पीछे छिपना पड़ रहा है, जो खुद मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हैं।

बीजेपी ने गांधी परिवार पर कन्नड़ नेताओं के प्रति “पुरानी सोच” का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस हाईकमान राज्य के नेताओं का सम्मान नहीं करता। इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई।

इस पूरे विवाद पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सफाई दी कि उनका दिल्ली दौरा सिर्फ मैसूरु दशहरा एयर शो के सिलसिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के लिए था। सिद्धारमैया ने कहा, *”राहुल गांधी को कर्नाटक के लोगों से बेहद स्नेह है और गांधी परिवार हमेशा कर्नाटक के समर्थन के लिए ऋणी रहेगा।”* उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने कर्नाटक को उसका हक नहीं दिया और कांग्रेस हाईकमान के साथ मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, सिद्धारमैया ने साफ कहा, *”कुर्सी खाली नहीं है, 5 साल तक मैं ही सीएम रहूंगा।”*
राज्य की राजनीति में यह मुद्दा अभी और गरमाने की संभावना है, क्योंकि कांग्रेस के भीतर भी खींचतान की खबरें लगातार आ रही हैं।