Karnataka Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को, 13 मई को नतीजे आएंगे!

703

New Delhi : चुनाव आयोग ने कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को मतदान की घोषणा की। राज्य की 224 विधानसभा सीटों के नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने जीत का दावा किया।

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कहा कि हम फिर राज्य में सरकार बनाएंगे। बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि हम रिवाज बदलेंगे और दोबारा सरकार बनाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं। 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं। 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे। 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे।100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।