कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने है हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की 

हनुमान जयंती पर आयोजित यज्ञ हवन में दी आहुतियां 

161

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने है हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । कर्नाटक के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को मंदसौर नीमच जिले के सुप्रसिद्ध श्री संकट मोचन हरकियाखाल बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी के दर्शन कर ,पूजा अर्चना की और हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ हवन में शामिल होकर, मंत्रौचार के साथआहुतियां दी।

उन्होंने यज्ञ हवन की पूर्णाहुति मैं भी शामिल होकर आहुतियां दी और आरती में भी भाग लिया। सामुहिक सस्वर भजन कीर्तन हुआ ।

IMG 20250412 WA0187

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में चार दिनों से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान का समापन भी शनिवार को हुआ ।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक गरोठ श्री चंदर सिंह सिसोदिया, विधायक सुवासरा सीतामऊ श्री हरदीपसिंह डंग, पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ,पूर्व विधायक आलोट श्री जितेंद्र गेहलोत, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, वैश्य समाज के श्री संतोष चोपड़ा पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खींची, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंदिर समिति के पदाधिकारी, एसपी श्री अंकित जायसवाल एसडीएम श्री संजीव साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर समिति की ओर से स्वागत, अभिनंदन किया।

 

प्रारंभ में महामहिम राज्यपाल श्री गेहलोत के श्री हरकीयाखाल बालाजी मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एसपी श्री अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू ने महामहिम राज्यपाल की अगवानी कर, उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

यज्ञ हवन महाआरती में मंदसौर नीमच नागदा रतलाम निम्बाहेड़ा क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता ओर की मुख्य पुजारी पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा से बालाजी विग्रह समक्ष आशीर्वाद प्राप्त किया । सामुहिक भंडारा प्रसाद कार्यक्रम भी हुआ ।