कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का रतलाम जिले में दो दिवसीय भ्रमण

_दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 28 जनवरी से_ 

904

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का रतलाम जिले में दो दिवसीय भ्रमण

रतलाम:  कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री गहलोत 28 जनवरी को दोपहर 3.15 बजे जिले के आलोट के अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर धरोला आकर दर्शन एवं पूजा करेंगे।

वे शाम 4.00 बजे श्री राजेश्वर हाईस्कूल धरोला आकर स्कूल भवन शुभारंभ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

राज्यपाल श्री गहलोत 29 जनवरी को प्रातः10.00 रतलाम में सागोद रोड पर निजी कार्यक्रम में में सम्मिलित होंगे।प्रातः 11.15 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे।दोपहर 12.00 बजे राम मोहल्ला रतलाम में निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।दिन दोपहर 1.00 बजे रतलाम से नागदा प्रस्थान कर जाएंगे।