Karni Sena : करणी सेना के अध्यक्ष पर वसूली का आरोप, मामला दर्ज

होटल मालिक ने वसूली 18 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया

991

Indore : करणी सेना का अध्यक्ष ऋषिराज सिसोदिया (Rishiraj Sisodiya, President of Karni Sena) पर एक होटल मालिक पर वसूली करने का आरोप लगा है। जब उसे होटल मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह दादागिरी करने लगा। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया तो आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने करीब 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

लसूड़िया पुलिस को फरियादी वैभव अरोड़ा ने बताया कि उसकी स्कीम नंबर 114 में होटल मंगल श्री (Hotel Mangal Shree) है। यह होटल उसने संजीव चौधरी को किराए पर दी थी। पिछले माह संजीव ने किराया नहीं दिया, तो मैं बात करने गया। इस पर संजीव ने दो दिन बाद आने को कहा। दो दिन बाद जब फिर किराया मांगने गया तो वहां कोई गोलू ठाकुर बैठा मिला। उसने कहा कि तुम्हें किराया नहीं मिलेगा।

गोलू ने अभद्र व्यवहार (Indecent Behavior) करके भगा दिया। मामले में वैभव ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने संजीव और गोलू पर केस दर्ज कर लिया। बुधवार सुबह जब करणी सेना के अध्यक्ष ऋषिराज सिसोदिया को जानकारी मिली तो वह वैभव अरोड़ा के पास पहुंचा और कहा कि गोलू ठाकुर को वहां से बेदखल करना है तो 18 लाख रुपए देने होंगे (18 Lakhs Will Have to be Paid) इसके बाद वैभव लौट आाया।

थाने लेकर पहुंचा

वैभव ने ऋषिराज के खिलाफ भी पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने ऋषिराज को गिरफ्तार किया (Police arrested Rishiraj) तो उसके समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। सुरक्षा की दृष्टि से लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल, कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश टेमरे और सहायक पुलिस उपायुक्त राकेश गुप्ता थाने पहुंचे और मामले की जांच का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को रवाना किया। पुलिस थाना घेराव करने वालों को भी आरोपी बनाएगी।