Karwa Chauth 2021:अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को खास सरप्राइज दे दिया

1391

Karwa Chauth 2021:अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को खास सरप्राइज दे दिया

मुंबई. करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार (24 अक्टूबर) देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी करवा चौथ( karwa chauth 2021)को पूरे जोश के साथ मनाते हैं।

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को खास सरप्राइज दे दिया. अभिषेक बच्चन इन दिनों वेबसीरीज ‘ब्रीद : इनटू द शैडो’ की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे, किसी को नहीं पता था और वो अचानक दिल्ली से उड़ान भरकर अपने घर पहुंच गए.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस सरप्राइज के बारे में बताया, उन्होंने लिखा कि अचानक उन्हें घर में देखकर ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और पोती आराध्या का कैसा रिएक्शन था?

karwa chauth 2021

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा, करवा चौथ (karwa chauth 2021) पर परिवार के साथ दिन… वो दिन जब पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं. पूरा दिन उपवास करती हैं. दिन में और रात में पूजा करती हैं… अच्छे से खुद को ड्रेस-अप करती हैं…और छलनी में दिया रखकर चांद को देखने के लिए बैचेन रहती हैं... प्रार्थना करती हैं चांद पर जल छिड़कती हैं…और कंधे पर दिया रखकर चांद की ओर फेंक देती हैं. पति के हाथ से पहला निवाला और दिन भर में पहली बार पानी पीती हैं. 

इसके आगे उन्होने लिखा, इस बार चांद में ज्यादा चमक थी. बालकनी में चांद और बड़ा दिख रहा था. कई बार ये चांद बादलों में ढका रहता है और देर रात में देखा जाता है. लेकिन आज रात चन्द्रमा उदार था. अमिताभ ने लिखा शाम को बेटे अभिषेक ने सरप्राइज दिया जो दिल्ली में ब्रीद की शूटिंग कर रहे थे, अचानक बिना किसी को बताए घर आ गए.

इस सरप्राइज से घर में सब हैरान रह गए और खुशी से शोर करने लगे, जिन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी और फिर पूरे परिवार में उत्सव का माहौल हो गया. डाइनिंग टेबल हंसी खुशी और शानदार खाने से भर गई. 

महंगाई डायन ने बढ़ाई चुनाव में बीजेपी की चिंता, मुद्दा डायवर्ट करने पर फोकस

 

 

 

 

अमेजन प्राइम ने कुछ समय पहले ही ब्रीद के दूसरे सीजन का एलान किया था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमित साद लीड रोल में दिखाई देंगे. 

दूसरे सीज़न में अभिषेक और अमित दोनों डॉ अविनाश सभरवाल और इंस्पेक्टर कबीर सावंत का ही रोल कर रहे हैं.