काशी तमिल संगमम का इटारसी जंक्शन पर हुआ स्वागत,तमिलनाडु से काशी तक,एक माह में 13 ट्रेन चलायेगा रेलवे

1692

इटारसी से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। महीने भर चलने वाले काशी तमिल संगमम के दौरान, तमिलनाडु से काशी, उत्तर प्रदेश तक भारतीय रेलवे कुल 13 रेल सेवाएं चलाएगा। 216 प्रतिनिधियों को ले जाने वाली पहली ट्रेन आज रामेश्वरम, तमिलनाडु से शुरू होकर आज देश के चौथे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पहुंची जिसमें रामेश्वरम से करीब 35, तिरुच्चिरापल्ली से 103 और चेन्नई एग्मोर से 78 प्रतिनिधि ट्रेन में सवार थे। यहां रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन यात्रियों का स्वागत किया।

IMG 20221118 WA0072

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के राज्यपाल थिरु आरएन रवि ने कल 17 नवंबर 2022 को चेन्नई एग्मोर में प्रतिनिधियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। काशी तमिल संगम 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत सरकार की एक पहल है। यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना का उत्सव होगा और तमिल भाषा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का भी उत्सव मनाएगा। काशी और तमिलनाडु के बीच ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने के लिए वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक महीने भर चलने वाला ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

IMG 20221118 WA0071

उल्लेखनीय है कि इन ट्रेन सेवाओं में तमिलनाडु के कुल 2592 प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतिनिधि रामेश्वरम, कोयम्बटूर और चेन्नई से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। ये ट्रेनें रास्ते में 21 स्टेशनों पर रुकेंगी। प्रत्येक ट्रेन में 216 यात्री होंगे। आईआईटी और बीएचयू के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, भारतीय संस्कृति की दो प्राचीन अभिव्यक्तियों के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों/विद्वानों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान-सेमिनार, चर्चा आदि दोनों के बीच संबंधों और साझा मूल्यों को सामने लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। व्यापक उद्देश्य दो ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं को करीब लाना, हमारी साझा विरासत को बनाना और समझना और क्षेत्रों के बीच लोगों से लोगों के बंधन को गहरा करना है। स्वागत कार्यक्रम में कल्पेश अग्रवाल,राहुल प्रधान,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठोत्रा, नगर महामंत्री भाजपा राहुल चौरे, सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, महिला मोर्चा पुरानी इटारसी नगर अध्यक्ष बबिता चौहान, आशीष मालवीय, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, सांसद प्रतिनिधि हंनू बंजारा, बेयंत सिंह, भाजपा मंडल मंत्री विधि पचौरी, रौनक मालवीय, रोहित वैश्कर, ऋषभ चौहान, शुभम पटेल, मनोज बत्रा, बिट्टू बोहरा, रजत मार्सकोले, संजय युवने, शुभम राठौर, सुधीर गुप्ता, सहित अन्य मौजूद थे।

IMG 20221118 WA0074

काशी-तमिल समागम कार्यक्रम के तहत चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन से बनारसी जा रही तीर्थ दर्शन ट्रेन के यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय सनातन पद्धति के अनुसार काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे यात्रियों का चंदन का तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर, अंग वस्त्र पहनाकर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल का प्रबंध भी किया गया था, जिसकी थाप पर ओम नमः शिवाय, जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता की जय जयघोष कर तीर्थयात्रियों ने इटारसी जंक्शन के नागरिकों के साथ नृत्य भी किया और तमिल भाषा में तीर्थयात्रियों ने इटारसी के नागरिकों के स्वागत के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। तीर्थ यात्रियों के टीम लीडर गोपीचंद ने इटारसी में मीडिया से कहा कि दक्षिण से उत्तर का मिलन होने जा रहा है, भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए युवाओं की टीम हमारे साथ जा रही है यह धर्म व भारतीय संस्कृति का मिलन है।