Kashyap family sought blessings : काश्यप परिवार ने लिया गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वरजी मसा से आशीर्वाद!

497

Kashyap family sought blessings : काश्यप परिवार ने लिया गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वरजी मसा से आशीर्वाद!

Ratlam/Mumbai : पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी मसा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वर जी मसा आदि ठाना से आज मुंबई में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीसंघ के संरक्षक चेतन्य काश्यप, श्रीमती तेजकुंवर काश्यप, डॉक्टर मनोरमा चौधरी, श्रीमती नीता काश्यप, श्रवण काश्यप, अमी काश्यप एवं काश्यप परिवार मिच्छामी दुक्कडम करने पंहुचे और मिच्छामी दुक्कडम करते हुए गच्छाधिपति श्रीनित्यसेनसूरीश्वरजी मसा से आशीर्वाद लिया।

आशीर्वाद के पश्चात मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीसंघ के संरक्षक चेतन्य काश्यप ने गच्छाधिपति श्रीनित्यसेनसूरीश्वरजी मसा एवं मुनि प्रवर श्री विद्वतरत्नविजयजी मसा आदि मुनि भगवन्तों से त्रिस्तुति श्रीसंघ द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर मुंबई थराद श्री संघ ने श्रीमती तेजकुंवर काश्यप, मंत्री चेतन्य काश्यप एवं काश्यप परिवार का बहुमान किया!