कठ्ठीवाड़ा कन्या शिक्षा परिसर: प्राचार्य शंकर जाटव को हटाया, वार्डन मीना चौहान सस्पेंड

819

कठ्ठीवाड़ा कन्या शिक्षा परिसर: प्राचार्य शंकर जाटव को हटाया, वार्डन मीना चौहान सस्पेंड

 

ALIRAJPUR: माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर कठ्ठीवाड़ा में सोमवार को 59 छात्राओं की अचानक तबीयत खराब होने के मामले ने प्रशासन और क्षेत्र में हलचल मचा दी। इस घटना के बाद कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राचार्य शंकर जाटव को हटाने और उनके स्थान पर आशीष पंचोटिया को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने के आदेश जारी किए।

इससे पहले हॉस्टल की वार्डन मीना चौहान को निलंबित किया गया था।

बुधवार को प्राचार्य को हटाए जाने संबंधीआदेश में बताया गया कि प्राचार्य और वार्डन ने छात्राओं की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा कार्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने में गंभीर लापरवाही बरती।

IMG 20250924 WA0294

*विधायक की सक्रियता*

क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल मामले की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, शिक्षा परिसर और स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने बीईओ और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दोषी मानते हुए कलेक्टर से तत्काल निलंबन और सख्त कार्रवाई की मांग की वहीं स्थानीय जनता और आम नागरिकों ने भी प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की थी।

*निलंबन आदेश और प्रभाव*

कलेक्टर के आदेश (क्रमांक: /छात्रावास/2025/6766, दिनांक 24/09/2025) में स्पष्ट किया गया है कि प्राचार्य शंकर जाटव ने संस्थान पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा। आदेश के अनुसार आशीष पंचोटिया को प्रभारी प्राचार्य पद की तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी सौपने के आदेश है।

*स्थिति और प्रशासनिक संदेश*

माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर में एक के बाद एक 59 छात्राओं के अचानक बीमार होने से प्रशासन और पालकों में गहरी चिंता उत्पन्न हो गई थी। कलेक्टर की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई ने संदेश दिया है कि छात्राओं की सुरक्षा और संस्थागत अनुशासन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।