Katni Mayor Joins BJP: कटनी की महापौर प्रीति सूरी 3 पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल

883
Katni Mayor

Katni Mayor Joins BJP: कटनी की महापौर प्रीति सूरी 3 पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश में कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी ने आज भोपाल में भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कटनी के तीन निर्दलीय पार्षदों ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली।

Katni Mayor Madhya Pradesh News: भाजपा में शामिल हुई कटनी की महापौर प्रीति सूरी, निर्दलीय जीती थी महापौर चुनावKatni Mayor

बता दें कि नगर निकाय चुनाव में प्रीति सुरी बीजेपी की बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी। प्रीति सूरी को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से वह बागी प्रत्याशी के रूप में कटनी नगर निगम महापौर का चुनाव लड़ी थी और उन्होंने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को हराया था। प्रीति को मेयर चुनाव में 45000 से ज्यादा वोट मिले थे। बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित दूसरे नंबर पर रही थी।

प्रीति इससे पहले दो बार पार्षद भी रह चुकी है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बागी तेवर दिखाए थे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर का चुनाव लड़ा था।