Katni News: कलेक्टर ने भूमि के नामांतरण मामले की जांच हेतु गठित किया दल,पटवारी निलंबित,पटवारी के विरुद्ध FIR के निर्देश

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता वाला तीन सदस्यीय जांच दल करेगा जांच

624
Strict Action of Collector

Katni News: कलेक्टर ने भूमि के नामांतरण मामले की जांच हेतु गठित किया दल,पटवारी निलंबित,पटवारी के विरुद्ध FIR के निर्देश

कटनी।कलेक्टर अवि प्रसाद ने विजयराघवगढ़ तहसील के मझगवां ग्राम की भूमि स्वामी कलहरा निवासी रतिया कोल के भूमि के नामांतरण में राजस्व नियमों , प्रक्रियाओं और प्रावधानों के पालन की जांच हेतु अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गठित यह जांच दल इस मामले में नामांतरण नियमों के पालन सहित हर उस पहलू की पड़ताल करेगा ,जिसकी वजह से कूटरचित दस्तावेजों की मदद से जीवित को मृत बताकर डेढ़ एकड़ जमीन अपने नाम दर्ज कराकर बेचने का षड्यंत्र किया गया।

कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने इसमें लिप्त पटवारी रामलाल गोटिया को निलंबित करने और फिर आवेदक राजेश कोल एवं पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल के अध्यक्ष एडीएम रोमानुस टोप्पो हैं। जबकि सदस्य के रूप में तहसीलदार बडवारा मनीष शुक्ला , अधीक्षक भू-अभिलेख हर्षवर्धन रामटेके तथा राजस्व निरीक्षक सिनगोडी जानकी प्रसाद शामिल हैं। जांच दल को एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।