Kaun Banega Crorepati: छतरपुर का साहिल बना करोड़पति, बुंदेलखंड में खुशी की लहर

1730

Kaun Banega Crorepati:

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर- छतरपुर जिले के लवकुश नगर के निवासी साहिल अहिरवार ने सोनी टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पति में 15 प्रश्नों के जवाब देते हुए 1 करोड़ रुपए की राशि जीती है तो वहीं हुंडई की ओर से उन्हें एक i20 कार भी गिफ्ट की जाएगी। इस उपलब्धि के बाद छतरपुर सहित पूरे बुंदेलखंड में खुशी की लहर है।

●छतरपुर जिले के लवकुशनगर का है साहिल…

साहिल अहिरवार लवकुश नगर के निवासी हैं और उनके परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है पिता नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और माँ एक हाउसवाइफ हैं। जिनकी किडनी की सर्जरी हो चुकी है।

Kaun Banega Crorepati

केबीसी में एक करोड़ जीतने वाले साहिल अहिरवार की बचपन से लेकर अब तक की कहानी बहुत ही संघर्षपूर्ण रही है।

●आइये जानते हैं साहिल की रोडपति से करोड़पति बनने की कहानी…

छतरपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बसे लवकुशनगर में साहिल के घर पहुंचने पर पता चला कि उनका परिवार विधायक कॉलोनी में एक किराए के छोटे से कमरे में रहता है। साहिल के परिवार में उसके माता सरोज पिता बाबू अहिरवार और छोटा भाई पारस है आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पूरा परिवार 10 बाई 11 के कमरे में पूरा परिवार रहने को मजबूर है।

●पिता मजदूरी कर चलाते हैं परिवार…
उनके पिता बतलाते हैं कि उन्होंने मेहनत मजदूरी करके अपने बेटे को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए हैं। उन्होंने अपना घर चाहे जैसे चलाया हो लेकिन बच्चे की शिक्षा शिक्षा में कोई भी कमी होने नहीं दी, और आज वह परिणाम सामने हैं कि वह अपने आप को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Kaun Banega Crorepati

●साहिल की माँ ने कहा कर दिया सपना साकार…
साहिल की माँ सरोज भी अपने बेटे की उपलब्धि से खुशी से फूली नहीं समा रहीं, उनका कहना था कि उनके बेटे का इस सपना जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का था तो वहीं केबीसी को खेलने का जिसके लिए कर वह पिछले 1 साल से संघर्ष कर रहा था। उनका बेटा जहां सागर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहा है वही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी भी कर रहा है और साहिल के माता-पिता को पूरा भरोसा है कि उनका बेटा अपने और अपने परिवार के सपनों को जरूर साकार करेगा।

Kaun Banega Crorepati

●छोटा भाई भी इसी नक्सेकदम पर…
साहिल का छोटा भाई पारस भी अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन करने का सपना देख रहा है।

●नगर और जिले में खुशी का माहौल…
वहीं इस उपलब्धि से पूरे नगर में खुशी का माहौल है और लोग साहिल की इस उपलब्धि पर उनके घर परिवार वालों को लगातार बधाइयां भी दे रहे हैं।

●असमंजस क्या साहिल जीत पायेगा 7 करोड़ का जैकपॉट प्रश्न…
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को प्रसारित हुए केबीसी के एपिसोड में साहिल 8 प्रश्नों का जवाब देकर ₹80000 जीत चुका है और आज 21 अक्टूबर को 09 बजे सोनी टेलीविजन के केबीसी गेम में उसके आगे खेलते हुए 15 प्रश्नों का जवाब देते हुए एक करोड़ की राशि जीतते नजर आएगा जिसका प्रोमो लगातार सोनी टेलीविजन के द्वारा दिखाया जा रहा है।
इस सबके बीच न सिर्फ छतरपुर जिले बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए एक सस्पेंस अभी बना हुआ है कि क्या साहिल 7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न का जवाब देकर यह राशि जीत पाएगा।

Also Read: Diwali Gift to Employees: शिवराज सरकार की दिवाली सौगात: कर्मचारियों के डीए में 8% की वृद्धि

●साहिल बना गरीबों के लिए बने प्रेरणाश्रोत…
बहरहाल यह तो केबीसी के एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन साहिल ने सैकड़ों युवाओं के लिए गरीबी और संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी अपने संघर्ष और जज्बे के बल पर जो मुकाम हासिल किया है वह एक प्रेरणा स्रोत बन गया है।

बाईट – बाबू अहिरवार (कौन बनेगा करोड़पति के विनर ने पिता)