भोजपुर महोत्सव में कवि सम्मेलन, कुमार विश्वास ने संस्कृति विभाग को लिया आड़े हाथ

1065

रायसेन: महाशिवरात्रि के दिन से तीन दिवसीय भोजपुर महोत्सव की शुरुआत होती है आज समापन के तीसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने जमकर समा बांधा तो वहीं पर्यटन विभाग को माइक व्यवस्था ठीक ना होने के कारण कटाक्ष भी करते नजर आए।

महाशिवरात्रि के दिन से तीन दिवसीय भोजपुर महोत्सव की शुरुआत होती है। आज महोत्सव के अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास, मदन मोहन समर, संदीप शर्मा जैसे कई दिग्गज कवियों ने अपनी कविताओं से समा बांधा। तो वहीं डॉक्टर कुमार विश्वास आकर्षण का केंद्र रहे तो उनकी गाई कविताओं पर लोग झूमते नजर आए।

कुमार विश्वास ने *“कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है..”* कविता से ऐसा समा बांधा इसके बाद तो मानो सारे क्षेत्र में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी जो देश के प्रसिद्ध वीर रस के कवि मदन मोहन समर ने भी जमकर समा बांधा तो उनकी देशभक्ति कविताओं से लोगों का मन मोह लिया।

इस दौरान कुमार विश्वास अपनी कविताओं के माध्यम से पर्यटन विभाग पर कटाक्ष करते भी नजर आए।