

कायस्थम ने प्रसिद्ध कानूनविद , समाजसेवी श्री आनंद मोहन माथुर को श्रद्धांजलि दी
भोपाल: कायस्थम ,भोपाल ने मध्य प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता ,प्रसिद्ध कानून विद, समाजसेवी और कायस्थ कुल के गौरव श्री आनंद मोहन माथुर के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्री आनंद मोहन माथुर का कल सुबह इंदौर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे।
कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव के अनुसार श्री आनंद मोहन माथुर जीवन पर्यंत समाज सेवा से जुड़े रहे । उन्होंने इंदौर शहर में अपनी दान राशि से अनेक निर्माण कार्य कराएं । जिनमें ब्रिज, आनंद मोहन मथुर ऑडिटोरियम, चित्रगुप्त मंदिर के लिए भूमि का दान आदि शामिल है । श्री आनंद मोहन माथुर एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक संस्था थे । उनके निधन से कायस्थ समाज ही नहीं मध्यप्रदेश ने भी एक प्रसिद्ध अधिवक्ता,दानवीर समाज सेवी खो दिया है।