

कायस्थम का होली मिलन “रंग बरसे” कार्यक्रम 15 मार्च को,चित्रांश बंधु खेलेंगे फूलों और गुलाल की होली
भोपाल: कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था कायस्थम भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा होली के दूसरे दिन शनिवार 15 मार्च को शाम 4 बजे से होली मिलन कार्यक्रम “रंग बरसे” आयोजित किया जाएगा*।
होली मिलन “रंग बरसे” कार्यक्रम में संस्था कायस्थम के सदस्य और अन्य चित्रांश बंधु एक- दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेलेंगे तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देंगे ।
कार्यक्रम में होली के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति भी होगी*। कायस्थम के महासचिव श्री अभय श्रीवास्तव, सचिव डॉ. रश्मि सक्सेना ने बताया कि भोपाल हाट बाजार के पीछे 9 मसाला के उद्यान में शाम 4:00 बजे से 7:00 तक होली मिलन “रंग बरसे” का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा* ।
कार्यक्रम में सभी चित्रांश बंधुओ को आमंत्रित किया गया है।