KBC 14 : House Wife बनी सीजन की पहली करोड़पति, अब खेलेंगी 7.5 करोड़ का सवाल

1899
KBC 14

KBC 14 : House Wife बनी सीजन की पहली करोड़पति, अब खेलेंगी 7.5 करोड़ का सवाल

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें कंटेस्टेंट कविता चावला को बैठे हुए देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन उत्साह से चिल्लाते हैं- ‘एक करोड़!!!!’ .. शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में हाउसवाइफ कविता चावला ने 1 करोड़ जीत कर इतिहास रच दिया है

शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14गा) लतार खबरों का हिस्सा बना हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी एक्टर अमिताभ बच्चन (AMitabh Bachchan) इस शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो चैनल ने साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी करते हुए लिखा है कि ‘हाउसवाइफ कविता चावला जी ने ₹1 करोड़ जीत कर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया! देखिए कौन बनेगा करोड़पति, इस सोमवार और मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर’. शो का प्रोमो दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है.

आ रहा है.

 

आपको बता दें, चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें 1 करोड़ का इनाम देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में शो (Kaun Banega Crorepati 14) के होस्ट (AMitabh Bachchan) ने कविता (Kavita Chawla) से अगला सवाल पूछते हुए कहा, अगर इसका सही जवाब रहा, तो कविता 7,5 करोड़ रुपये का विजेता पुरस्कार घर ले जा सकती हैं.

KBC 14

बता दें कि जब केबीसी 14 (Kaun Banega Crorepati 14) शुरू हुआ, तो दिल्ली के आयुष गर्ग इस सीजन के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 75 लाख, और अब कविता ने पूरी तरह से नया इतिहास रच दिया.  कविता (Kavita Chawla) के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने जीवन के बारे में दिलचस्प किस्से शेयर किए, जिसे सुनकर लोगों को कभी हैरानी हुई तो कभी खुशी. लोग शो (Kaun Banega Crorepati 14) के प्रोमो पर दिल खोलकर रिस्पॉन्स देते हुए नजर आ रहे हैं.

नरेन्द्र मोदी के ह्रदय में भी धड़कता है एक कवि, लिखी हैं प्रेम कविताएं..

रक्तदान अमृत महोत्सव, एक ही दिन में 25 हजार से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, MP पूरे देश में अव्वल