KBC 16 : कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे अभिषेक, पिता के बारे में बहुत कुछ कहा!

218

KBC 16 : कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे अभिषेक, पिता के बारे में बहुत कुछ कहा!

अमिताभ बच्चन अपनी तारीफ सुनने के बाद इमोशनल हो गए!

Mumbai : अभिषेक बच्चन जब ‘केबीसी 16’ में पहुंचे तो शो के एंकर और अपने पिता अमिताभ बच्चन के बारे में इमोशनल बात बताई। वे अपनी आने वाली फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए आए थे। कार्यक्रम के दौरान हॉट सीट पर बैठकर उन्होंने अपने पिता के बारे में कई भावुक बातें की। इसे सुनकर बिग बी सहित सभी इमोशनल हो गए। अभिषेक बच्चन की यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

केबीसी की हॉट सीट पर एक बार फिर से सीनियर-जूनियर बच्चन की जोड़ी आमने-सामने आने वाली है। चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है। शो के प्रोमो में अभिषेक बच्चन बोलते दिखाई दे रहे ‘पा मुझे नहीं पता कि यह कहना सही है या नहीं। उम्मीद करता हूं कि लोग गलत नहीं समझेंगे। लेकिन, आज हम लोग यहां बैठे हैं, रात के 10 बज गए हैं। सुबह साढ़े 6 बजे मेरे पिताजी घर से निकले थे, ताकि हम सुबह आराम से 8-9 बजे जाग सकें। कोई ज्यादा बात नहीं करते हैं कि पिता बच्चों के लिए क्या-क्या करते हैं, वे चुपचाप करते हैं।’ अभिषेक की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए।

शो में अभिषेक बच्चन ने फैमिली के कई सीक्रेट खोले और अमिताभ बच्चन की तारीफ की। अपनी तारीफ सुनने के बाद वो इमोशनल हो गए। इसके अलावा अभिषेक ने फैमिली के कुछ सीक्रेट भी खोले। वे शो में अपने पिता की कॉपी करते हुए दिखे। अभिषेक ने कहा ‘हमारे घर में पूरा परिवार मिल बैठकर खाना खाता है और कोई सवाल पूछता है, तो सारे जितने बच्चे हैं वो एक साथ बोल जाते हैं 7 करोड़।

फिर, अमिताभ बच्चन कहते हैं इनको बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी यहां।’ अभिषेक की यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। वे भी अभिषेक के साथ हॉट सीट पर साथ बैठे दिखाई देंगे।