KBC 16 : अमिताभ बच्चन के शो का हिस्सा बनेंगे ओलंपिक पदक विजेता Manu Bhaker and Aman Sehrawat

371

KBC 16 : अमिताभ बच्चन के शो का हिस्सा बनेंगे ओलंपिक पदक विजेता Manu Bhaker and Aman Sehrawat

कौन बनेगा करोड़पति 16 में 5 सितंबर को ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सेहरावत का एक विशेष एपिसोड दिखाया जाएगा।  पेर‍िस ओलंप‍िक में 2 ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा करने वालीं शूटर मनु भाकर और ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले पहलवान अमन सेहरावत जल्‍द ही KBC 16 के स्‍पेशल एप‍िसोड में नजर आने वाले हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन 2024 पेरिस ओलंपिक में उनकी जीत का जश्न मनाएंगे।अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के मंच पर जल्द ही ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत का ग्रैंड वेलकम देखने को मिलने वाला है. जल्द केबीसी के इस खास एपिसोड में हम अमिताभ बच्चन को देश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करने वाले इन दो सितारों का स्वागत करते हुए देखेंगे.

ये खास एपिसोड अगले हफ्ते यानी 5 सितम्बर 2024 को रात 9 बजे ऑन एयर होगा. सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस बात की जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की गई है.मनु केबीसी के स्‍पेशल एपिसोड में नजर आएंगी. उन्‍होंने इस मौके के लि‍ए गोपीवैद ड‍िसाइन की फ्लोरल जाल पैटर्न की खूबसूरत साड़ी पहनी. साड़ी का प्‍लेट वाला हि‍स्‍सा फ्र‍िल से सजा हुआ था जो इस साड़ी के प्‍लेट्स एरिया में एक खूबसूरत बाउंस दे रहा था.

Manu Bhaker spotted looking absolutely graceful in ivory saree worth 58000 thousand

मनु भाकर और अमन सहरावत की एक वीडियो शेयर करते हुए चैनल के ऑफिशियल हैंडल ने कैप्शन में लिखा है कि पूरे विश्व में विजय का ध्वज फहराने वाले, देश को सम्मान दिलाने वाले, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत आ रहे हैं केबीसी में!

 

साथ ही इस वीडियो में मनु और अमन के साथ केबीसी 16 के मंच पर होने वाले जश्न की एक झलक दिखाई गई है और इस वीडियो में हम अमिताभ बच्चन को जोश के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी देख सकते हैं. लेकिन फिलहाल इस एपिसोड के लिए दर्शकों को पूरे एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर एपिसोड के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के नीचे पोस्ट किए ऑडियंस के कमेंट पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये एपिसोड टीआरपी के सारे रिकार्ड्स तोड़ देगा.

KBC 16 Olympic medalists Manu Bhaker

मनु भाकर और अमन सहरावत के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के खास एपिसोड की शूटिंग 29 अगस्त को मुंबई के फिल्मसिटी स्थित केबीसी के सेट पर हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पैपराजी फुटेज में देखा जा सकता है कि मनु भाकर साड़ी पहनकर हाथ में अपना मेडल लिए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. अमन भी शानदार थ्री पीस सूट पहनकर फॉर्मल लुक में वैनिटी के बाहर पैपराजी के कैमरा के सामने मुस्कुराते हुए खड़े हैं. मेडल जीतने के बाद ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी रियलिटी शो में शामिल होने जा रहे हैं.

केबीसी में शुरू हुआ है चैलेंजर वीक

पेरिस ओलंपिक में हुए 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले में अमन सेहरावत ने कांस्य पदक जीता था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर ये मेडल अपने नाम किया. दूसरी ओर 22 साल कीमनु भाकरने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नया इतिहास रचा था.

कौन बनेगा करोड़पति की बात करें, तो हाल ही में इस शो में इंडिया चैलेंजर वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर पहले से मौजूद सेगमेंट में एक नया फॉर्मेट जोड़ा गया है, जिसका नाम है जल्दी 5. इसमें ट्विस्ट यह है कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के टॉप 2 विनर को एक दूसरे से मुकाबला करने का मौका मिलेगा और इस राउंड का विजेता सीधे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने जाएगा.

MP Celebrations: दिल्ली में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक ‘मध्यप्रदेश उत्सव’- CM डॉ यादव ने किया उद्घाटन