KBC : अमिताभ बच्चन बोले ‘मजदूर का बेटा बनेगा मालिक!’

केबीसी के मंच पर आया ये कंटेस्टेंट जिसके सपने बड़े हैं!

793

KBC : अमिताभ बच्चन बोले ‘मजदूर का बेटा बनेगा मालिक!’

Mumbai : टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लोगों के सपने सच होते हैं। ये आम लोगों के लिए एक उम्मीद का शो है, यही कारण है कि इतने साल बाद भी दर्शक इसे पसंद करते हैं। कंटेस्टेंट के संघर्ष की कहानी को भी दिलचस्पी के साथ सुनते हैं। होस्ट अमिताभ बच्चन सभी कंटेस्टेंट को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते नजर आते हैं।

शो में अब राजस्थान के रहने वाले मोहसिन खान पहुंचे हैं। वे इस शो के जरिए अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट मोहसिन खान अपने बारे में बताते हुए कहते है कि मैंने हिस्ट्री में एमए किया है। नौकरी के लिए बहुत सारे इंटरव्यू दिए। लोगों ने मुझसे कहा कि मजदूर का बेटा है, मजदूरी ही करेगा। मैं समाज में इज्जत कमाना चाहता हूं। अमिताभ मोहसिन की बातों को सुनने के बाद कहते हैं मजदूर का बेटा मालिक बनेगा। इस बात को सुनने के बाद मोहसिन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। मोहसिन शो में कितने रुपये की धनराशि जीतते हैं, उसके लिए तो हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

शो का नया प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शो में अमिताभ कंटेस्टेंट की बातें सुनने के साथ- साथ अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर भी दिलचस्प खुलासा करते नजर आते हैं। पिछले एक दशक से ज्यादा अमिताभ बच्चन ही इस शो को जज कर रहे हैं। टीवी के अलावा अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में भी लगातार काम करे रहे हैं। एक्टर की हाल ही में फिल्म ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।