KBC : अमिताभ का पुनर्जन्म हो, तो वे फिर यही जिंदगी जीना चाहेंगे! 

'ऊंचाई' के प्रमोशन पर KBC के सेट पर आई नीना गुप्ता को जवाब! 

597

KBC : अमिताभ का पुनर्जन्म हो, तो वे फिर यही जिंदगी जीना चाहेंगे! 

Mumbai : कौन बनेगा करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में फिल्म ‘ऊंचाई’ की टीम केबीसी के सेट पर नजर आई। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और नीना गुप्ता समेत सभी लोगों ने सेट पर जमकर मस्ती की। इस दौरान नीना गुप्ता ने भी होस्ट सीट पर बैठकर सवाल किए। उन्होंने अमिताभ, अनुपम खेर और बोमन ईरानी तीनों से एक ही सवाल पूछा! सबसे दिलचस्प जवाब अमिताभ का था।

IMG 20221108 WA0056

रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सोमवार का एपिसोड काफी दमदार और दिलचस्प रहा। राजश्री प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ की कास्ट इस खास एपिसोड का हिस्सा रही जिसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और रीना दत्ता ने जमकर मस्ती की। इस दौरान वह मौका भी आया जब अमिताभ बच्चन अपनी होस्ट की कुर्सी छोड़कर हॉट सीट पर विराजमान हुए और कई सवालों के जवाब दिए।

हॉट सीट पर बैठे होस्ट अमिताभ बच्चन

जब अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे तो होस्ट की कुर्सी संभाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने। ‘बधाई हो’ फेम एक्ट्रेस ने क्यू कार्ड्स की मदद से कई सवाल महानायक से पूछे, लेकिन इनमें सबसे दिलचस्प सवाल ये था ‘अगर आपको अपनी जिंदगी में कोई एक चीज बदलने का मौका मिले, तो आप क्या बदलना चाहेंगे?’

अमिताभ बच्चन ने बिना ज्यादा देर सोचे इस सवाल का बेहद खूबसूरत सा जवाब दिया। बिग बी ने कहा कि यदि पुनर्जन्म हो तो वे अपनी जिंदगी में कुछ भी बदलना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि बजाए कुछ भी बदलने के उनकी जिंदगी में जो कुछ भी रहा है उसे ही वह दोबारा एक बार जीना चाहेंगे। अनुपम खेर ने भी अमिताभ की इस बात का सपोर्ट किया।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी अच्छी-बुरी चीजें रही हैं उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्हें लगता है कि वह उन्हीं चीजों की वजह से आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। अमिताभ बच्चन का यह जवाब ऑडियंस को भी बहुत अच्छा लगा और केबीसी के सेट पर जोरदार तालियां गूंज उठीं।