Kedarnath: केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ से पत्थरों की बारिश के बाद गिरी चट्टान, एहतियातन रोकी गई यात्रा

297

Kedarnath: केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ से पत्थरों की बारिश के बाद गिरी चट्टान, एहतियातन रोकी गई यात्रा

Kedarnath: उत्तराखंड के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पहाड़ों से लगातार पत्थर, चट्टानें और बोल्डर गिरने की भी कई घटनाएं सामने आ रही है।

चारधाम यात्रा जारी

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है। हर दिन हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम जाकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, शनिवार को एक बार फिर केदारनाथ धाम से पहले कुछ पत्थर नीचे आकर गिरे और फिर देखते ही देखते पहाड़ से चट्टान गिर गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

landslide in sirobagad on badrinath highway two missing including tanker in uttarakhand 1631282299

एहतियातन रोकी गई यात्रा

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शनिवार को केदारनाथ यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से चट्टान गिरने की सूचना मिली। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारी बारिश को देखते हुए पहले ही सभी यात्रियों को सतर्क कर दिया गया था। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई है।

9bc174973c41a03ff01013cecae23f0e1665400254143490 original

चीरवासा में गिरे थे पत्थर

बता दें कि बीते रविवार को भी केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग गौरीकुंड से लगभग 3 किलोमीटर आगे चीरवासा नामक जगह पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए थे। जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मलबा पत्थर में दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग इसमें घायल हो गए थे।